अपडेटेड 15 September 2024 at 12:06 IST
Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज
Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश की संभावना के बीच सुबह का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में दिन में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजधानी में सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 100 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 September 2024 at 12:06 IST