अपडेटेड 30 December 2025 at 09:25 IST
दिल्ली में मौसम का ट्रिपल अटैक, कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और AQI 414 तक पहुंचा... जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घना कोहरा छाया हुआ है, विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई। IMD ने बताया आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम। 1 जनवरी को हल्की बारिश से सर्दी बढ़ने की संभावना है।
Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR के लोग इन दिनों मौसम की तिहरी मार झेल रहे हैं। कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और गंभीर वायु प्रदूषण ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है। मंगलवार सुबह से विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई, जिससे यातायात में भारी दिक्कतें आईं।
IMD ने 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक घने कोहरे और ठंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 1 जनवरी को हल्की बारिश से सर्दी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, नए साल के पहले दिन हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जो सर्दी को और बढ़ा सकती है। दिल्ली में शीतलहर भी शुरू हो गई है, जिससे लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं।
प्रदूषण की स्थिति गंभीर
ठंड और कम हवा की रफ्तार के कारण वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली के द्वारका में AQI 414 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' कैटेगरी में आता है। कई इलाकों में AQI लगातार 400 के पार बना हुआ है। जिससे सांस लेना मुश्किल हो रही है। हवा की गति 10 किमी प्रति घंटा से कम होने से प्रदूषक तत्व नीचे आ गए हैं और स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है।
इन इलाकों में AQI सबसे ज्यादा
दिल्ली में कई जगह AQI 'गंभीर' कैटेगरी में है
जहांगीरपुरी: 457
वजीरपुर: 454
रोहिणी: 453
आनंद विहार: 450
अशोक विहार: 437
चांदनी चौक: 432
पंजाबी बाग: 429
सोनिया विहार: 426
डीटीयू: 419
द्वारका: 413
पटपड़गंज: 413
नॉर्थ कैंपस: 412
सिरीफोर्ट: 408
नेहरू नगर: 403
मुंडका: 401
शादीपुर: 401
वहीं, दिल्ली के अन्य इलाकों जैसे बवाना (382), ओखला (382), दिलशाद गार्डन (390), बुराड़ी (392), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (395), जेएलएन (397) और आईटीओ (398) में भी AQI खराब स्तर पर है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
प्रदूषण के कारण लोगों को सांस की तकलीफ हो रही है। ऐले में मॉर्निंग वॉक और शाम की सैर से बचने की सलाह दी जा रही है। IMD ने आज ठंड और कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। 31 दिसंबर को येलो अलर्ट रहेगा और 1 जनवरी को बारिश की संभावना है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, हफ्ते भर दिल्ली में ठंड और कोहरे का असर रहेगा। लोगों से अपील है कि बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें और जरूरी सावधानियां बरतें।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 09:25 IST