अपडेटेड 22 May 2025 at 09:34 IST
Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में आज 'जल संकट', 24 घंटे नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताई ये वजह
Delhi Jal Board News: दिल्ली के कई हिस्सों को गुरुवार (22 मई) को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बयान जारी कर बताया कि शहर के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी।
Delhi Jal Board News: दिल्ली के कई हिस्सों को गुरुवार (22 मई) को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बयान जारी कर बताया कि शहर के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी। यह अस्थायी बाधा नाले की मरम्मत और पाइपलाइन के रखरखाव कार्य के चलते होगी।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के पास नाला नंबर 12A के बहाव को रोकने और 900 मिलीमीटर व्यास की डुप्लिकेट मुख्य पाइपलाइन को ऊपर उठाने का कार्य किया जाना है। इसी वजह से गुरुवार को 24 घंटे का शटडाउन लागू रहेगा। पाइपलाइन से जुड़ा यह मरम्मत का काम जलभराव की दिक्कत को हल करने के लिए ही किया जा रहा है, खासकर आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए।
दिल्ली के इन इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी, जिसमें ये इलाके शामिल है:
- राजघाट
- वजीराबाद
- सिग्नेचर ब्रिज
- LNJP अस्पताल
- विश्व स्वास्थ्य संगठन क्षेत्र
- इंद्रप्रस्थ एस्टेट
- भैरों मार्ग
- दिल्ली जू
- ग्रेटर कैलाश
जल बोर्ड ने नागरिकों को ये सलाह दी
इन सभी इलाकों में 22 मई को सुबह से लेकर शाम के समय पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। जल बोर्ड ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे पानी का उपयोग सोच-समझकर करें और जरूरत के मुताबिक पहले से स्टोरेज की व्यवस्था कर लें। इसके अलावा, DJB ने यह भी बताया है कि पानी की कमी से निपटने के लिए मांग पर टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे।
मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से मिली राहत
DJB ने यह स्पष्ट किया है कि यह काम इसलिए जरूरी है क्योंकि मानसून के दौरान अक्सर इन इलाकों में जलभराव की समस्या काफी बढ़ जाती है। पाइपलाइन को ऊपर उठाकर और नालों की मरम्मत कर भविष्य में जलनिकासी की प्रक्रिया को सुगम बनाने की योजना बनाई गई है। लिहाजा, गुरुवार को प्रभावित इलाकों के लोगों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यह कार्य लंबी अवधि के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 09:34 IST