अपडेटेड 7 October 2024 at 18:55 IST
Delhi UPSC Aspirants Death: CBI ने HC में दाखिल की रिपोर्ट, 3 हफ्ते में जमा करना होगा स्टेटस रिपोर्ट
Rajendra Nagar Coaching Centre Case: राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत मामले में CBI ने दिल्ली हाईकोर्ट में सील कवर रिपोर्ट दाखिल की है।
Rajendra Nagar Coaching Centre Case: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई की रात राव IAS कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इस केस में अब CBI ने दिल्ली हाईकोर्ट में सील कवर रिपोर्ट दाखिल की है। हाईकोर्ट ने सीबीआई और एमसीडी को मामले में अबतक की जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है।
कोचिंग सेंटर के लाइब्रेरी में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी को भी रिपोर्ट दाखिल करने का समय दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की सुनावई करते हुए कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है, इसलिए CBI को जांच पूरी करने के लिए समय दिया है। CVC को जांच की निगरानी करने के लिए कहा गया है।
18 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए इस मामले को रेयर केस बताया। कोर्ट ने कहा कि यह बहुत ही रेयर केस है इसलिए इस मामले की जांच CBI को सौंपी गई है। अब मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी।
क्या है पूरा मामला?
27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हादसे के समय लगभग 35 बच्चे मौजूद थे। इस दौरान अचानक बेसमेंट में पानी भरने लगा। हालांकि जैसे-तैसे बाकी छात्र वहां से अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन तीन छात्र की डूबने से मौत हो गई।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 October 2024 at 18:50 IST