अपडेटेड 13 September 2025 at 19:58 IST
VIDEO: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में चले लात-घूसे, वकीलों ने क्लाइंट को जमकर पीटा, बीच बचाव कर रही बुजुर्ग महिला से भी धक्का-मुक्की
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और एक परिवार के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। बीच बचाव कर रही बुजुर्ग महिला से साथ भी धक्का मुक्की हुई। पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
Tis Hazari Court Video: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें वकीलों और एक परिवार के बीच हाथापाई देखी जा रही है। वीडियो 12 सितंबर, सुबह 11 बजकर 10 मिनट की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, 70 साल की महिला अपने बेटे हर्ष और बेटी के साथ कोर्ट आई थीं। उनके केस की पैरवी कर रहे वकील सैमुअल मसीह से फाइल मांगने को लेकर ये पूरा विवाद शुरू हुआ।
हालांकि, इसके पीछे वकील पक्ष से भी कुछ अन्य जानकारी मिल रही है। उनके मुताबिक, जिस शख्स को पिटा जा रहा है उसने महिला वकील को मारा और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद देखते ही देखते कोर्ट में मौजूद कई वकील आ गए, फिर हर्ष और उसके परिवार से मारपीट की। इस दौरान बुजुर्ग महिला के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।
महिला वकील को युवक ने दिया था धक्का- सूत्र
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को कई वकील लात-घूंसे बरसा रहे हैं, जबकि दो महिलाएं उसे बचाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक- वीडियो में दिखा अधूरा विवरण आधिकारिक रूप से सत्यापित नहीं हैं। घटना की शुरुआत जज की अनुपस्थिति से नाराज क्लाइंट के गुस्से से हुई। कथित तौर पर, क्लाइंट ने जज न आने पर नाराजगी जताते हुए एक जूनियर वकील को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। इस पर एक महिला वकील ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उसे धक्का दिया और दुर्व्यवहार किया। इससे भड़के वकीलों ने कानून अपने हाथ में ले लिया और वहीं हर्ष को घेर लिया।
वीडियो में दिख रहा है कि वकील युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। मां और 2 महिलाएं (संभवत- सहकर्मी या गवाह) बार-बार रहम की भीख मांगती रहीं, लेकिन उन्मादी भीड़ ने काफी देर तक हमला जारी रखा।
कोर्ट सुरक्षा पर उठे सवाल
वहीं दूसरी ओर, फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रही है उसे देखकर लोग कोर्ट सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं। साथ ही वकीलों का कानून को हाथ में लेने का ये मामला दिल्ली पुलिस और कोर्ट प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 September 2025 at 19:58 IST