अपडेटेड 28 January 2026 at 07:37 IST

Delhi Crime: दिल्ली के सीलमपुर में दिन दहाड़े शख्स की गोली मारकर हत्या, बिरयानी शॉप के अंदर अपराधियों ने ऐसे बनाया निशाना

दिल्ली में अपराध कम नहीं हो रहा, सीलमपुर में तारिक हसन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस CCTV फुटेज से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानें दिल दहाड़े कैसे खुलेआम युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। पढ़ें

Follow :  
×

Share


दिल्ली के सीलमपुर में बिरयानी शॉप पर युवक को गोली मारी | Image: Republic

Northeast Delhi crime: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गोली लगने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान तारिक हसन के रूप में हुई है। 27 जनवरी को शाम करीब 5:29 बजे जीटीबी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को गोली लगी है, जिसे अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने पर मृतक के एक साथी ने बताया कि वे लोग सीलमपुर के के-ब्लॉक में स्थित जावेद बिरयानी शॉप पर बिरयानी खा रहे थे। इसी दौरान तारिक ने कहा कि उसे गोली लग गई है। इसके बाद उसे तुरंत ऑटो-रिक्शा से जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

जांच में सामने आया है कि तारिक दोपहर करीब 1 बजकर 15 मिनट पर अपने दोस्त के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था। संस्कार के बाद करीब 3 बजे वह अपने दोस्त सद्दाम के साथ जावेद बिरयानी शॉप पहुंचा। बिरयानी खाने के बाद सद्दाम हाथ धोने दुकान के अंदर गया, जबकि तारिक उसके पीछे खड़ा था। जब सद्दाम वापस मुड़ा तो उसने तारिक को बैठते हुए देखा। तारिक ने उसी वक्त बताया कि उसे गोली लग गई है।

बिरयानी शॉप पर कैसे मारी गोली?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना कल (27 जनवरी) की है, जब तारिक अपने दोस्त के साथ दुकान पर था। पुलिस को जीटीबी अस्पताल से शाम करीब 5:29 बजे सूचना मिली कि एक युवक को गोली लगी हालत में लाया गया है। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने वाले तारिक के साथी ने पुलिस को बताया कि वे दोनों बिरयानी खा रहे थे, तभी तारिक ने अचानक कहा कि उसे गोली लग गई है। इसके बाद उसे तुरंत ऑटो-रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

तारिक ने दोस्त को बोला- ‘मुझे गोली लगी है’

जांच में पता चला है कि तारिक हसन दोपहर के वक्त अपने दोस्त सद्दाम के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीलमपुर आया था। दाह संस्कार खत्म होने के बाद, करीब 3 बजे, वह सद्दाम के साथ जावेद बिरयानी शॉप पहुंचा। दोनों ने बिरयानी ऑर्डर की और खाने लगे। सद्दाम ने पुलिस को बताया कि वह हाथ धोने दुकान के अंदर गया था, जबकि तारिक बाहर खड़ा था। जब सद्दाम वापस लौटा, तो उसने तारिक को बैठते हुए देखा। तारिक ने तभी बताया कि उसे गोली लग गई है। सद्दाम ने बिना वक्त गंवाए उसे ऑटो में बैठाया और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया।

वहीं, पुलिस का कहना है कि गोली कब और कैसे लगी, इसकी सटीक जानकारी अभी जांच से सामने आएगी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तुरंत FIR दर्ज कर ली है। उत्तर-पूर्वी जिले की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक किसी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जांच तेजी से चल रही है।

घनी आबादी वाले सीलमपुर में नहीं रुक रहा अपराध 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश या किसी विवाद से जुड़ी हो सकती है, लेकिन अभी कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता। जांच टीम ने मृतक के साथी सद्दाम से पूछताछ की है और बाकी गवाहों की तलाश कर रही है। सीलमपुर इलाके में पहले भी अपराध की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत है।

सीलमपुर दिल्ली का घनी आबादी वाला इलाका है, जहां अपराध की दर लगातार बढ़ती जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि CCTV कैमरे और पुलिस की मौजूदगी से सुरक्षा बेहतर हो सकती है। पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी के पास कोई जानकारी हो, तो वह आगे आए।

दिल्ली में सरेआम गोली मारने जैसी घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों बताते हैं कि राजधानी में हत्या के मामलों में वृद्धि हुई है। ऐसी घटनाओं से ध्यान जाता है कि पुलिस को इस तरह के अपराध को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। यह घटना दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल उठाती है। तारिक हसन की मौत से उसके परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: बजट सत्र की शुरुआत कब से? इकोनॉमिक सर्वे से आम बजट तक... जानिए सबकुछ

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 07:37 IST