अपडेटेड 14 December 2024 at 10:01 IST
BIG BREAKING: दिल्ली के स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी, DPS को भी आया ईमेल
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। DPS आरके पुरम को भी बम से उड़ाने धमकी मेल के जरिए मिली है।
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। DPS आरके पुरम समेत दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ईमेल मिले। दिल्ली पुलिस की ओर से स्कूलों को धमकी मिलने की बाद कही गई है।
दिल्ली के DPS आरके पुरम स्कूल समेत को शनिवार को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी ईमेल के जरिए दिया गया। दिल्ली पुलिस को स्कूल ने इस ईमेल की जानकारी दी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी स्कूल पहुंची। शनिवार का दिन होने के चलते आज स्कूल खाली था। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने पूरी स्कूल की तलाशी ली गई।
DPS आरके पुरम को मिली बम की धमकी
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि हमें सुबह छह बजकर नौ मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में बम की धमकी मिलने के बारे में फोन आया।अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला लेकिन तलाश अभियान जारी है।
इन स्कूलों को भी मिली थी बम की धमकी
बता दें कि शुक्रवार को भी दिल्ली के करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिलीं थीं। बम की धमकी DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान, मॉडर्न स्कूल को दी गई थी। देर रात 12 बजकर 54 मिनट पर ये ईमेल भेजी गई है। ईमेल में लिखा था, ‘यह ईमेल आपको यह सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में प्रवेश करने पर बार-बार उनके बैग की जांच नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह शामिल है और कई लाल कमरे भी हैं।’
अरविंद केजरीवाल ने जताई चिंता
बता दें इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की यह तीसरी घटना है। शुक्रवार को करीब 30 स्कूलों को तो इससे पहले सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ई-मेल मिले थे। जिसके बाद कई एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा- इसी हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 December 2024 at 08:30 IST