अपडेटेड 21 January 2026 at 14:35 IST
Wanted Terrorists Photo: 26 जनवरी से पहले दिल्ली में हाई अलर्ट, मेट्रो स्टेशनों और बाजारों में लगाए गए वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर
Delhi Wanted Terrorists Posters: दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वांटेड आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। इस बार दिल्ली के रहने वाले AQIS से जुड़े मोहम्मद रेहान की फोटो भी प्रमुखता से लगाई गई है।
Delhi Wanted Terrorists Posters: दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां 26 जनवरी की तैयारियों के साथ-साथ किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पोस्टरों में खासतौर पर आतंकियों के नाम लिखे हैं और साफ-साफ फोटो लगाई गई है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की गई है। AQIS के आतंकी मोहम्मद रेहान की फोटो भी पहली बार प्रमुख्ता से लगाई गई है। जो आतंकी मॉड्यूल से जुड़े केस में वॉन्टेड है। ये AQIS (अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट) से जुड़ा है।
आतंकी मोहम्मद रेहान के अलावा और भी आतंकियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें शरजील अख्तर (संभल) और अबू सुफियान (झारखंड, AQIS से जुड़ा) का नाम भी शामिल हैं। इन सभी आतंकियों के पोस्टर मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंडों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगाए गए हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दे। 
वॉन्टेड लिस्ट में कौन-कौन शामिल
18 जनवरी को भी पुलिस ने सबसे वॉन्टेड लिस्ट वाले आतंकियों की फोटो लगाई थी। पोस्टरों में सबसे ऊपर नाम खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्श डाला अब एक ऐसे आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क का नेतृत्व कर रहा है, जो विदेश से भारत में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है। इनमे बब्बर खालसा, जेश ए मोहम्मद, अलकायदा और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी शामिल हैं, जिनमें अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला भी है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टरों का मकसद न सिर्फ सुरक्षा बलों को अलर्ट करना है, बल्कि आम लोगों को भी सतर्क रहने की अपील करना है। खुफिया इनपुट्स के आधार पर सीमा पार से सक्रिय आतंकी नेटवर्क्स को लेकर चिंता जताई गई है। दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत दें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और अफवाहों से बचें। यह हाई अलर्ट इस बात का संकेत है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लेना चाहतीं। मकसद सिर्फ एक है कि गणतंत्र दिवस को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाया जा सके।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 14:35 IST