अपडेटेड 9 October 2024 at 21:01 IST
दिल्ली: PWD विभाग ने सील किया मुख्यमंत्री आवास, BJP बोली- 'केजरीवाल के पाप का घड़ा भर गया'
दिल्ली पीडब्लूडी विभाग ने बुधवार 9 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास, 6-फ्लैग स्टाफ रोड को सील कर दिया है।
Delhi News: दिल्ली की सियायत में इन दिनों जो रहा है वो किसी अजूबे से कम नहीं है। पीडब्लूडी विभाग ने बुधवार 9 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास, 6-फ्लैग स्टाफ रोड को सील कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की एक टीम यहां पहुंची। दिल्ली सीएमओ का दावा है कि दिल्ली उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान मुख्यमंत्री आवास से हटवा दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के सील होने पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आखिर आपके पाप का घड़ा भर ही गया। आपका भ्रष्टाचारी शीश महल आखिरकार सील हो ही गया। आज सुबह ही भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने मांग की थी। वह भ्रष्टाचारी बंगला 'शीश महल' जिसका सैंक्शन प्लान पास नहीं हुआ, जिसका कंप्लीशन सर्टिफिकेट अथॉरिटी की तरफ से नहीं मिला, उसमें आखिरकार आप कैसे रह रहे थे।
चोर दरवाजे से 'खड़ाऊ मुख्यमंत्री' को घुसना चाहते थे केजरीवाल- वीरेंद्र सचदेवा
सचदेवा ने कहा कि आप तो रह रहे थे साथ ही कैसे चोर दरवाजे से आप अपनी 'खड़ाऊ मुख्यमंत्री' को घुसना चाहते थे उस बंगले के अंदर। आखिर ऐसी कौन से राज दफन हैं, जो नियमों का उल्लंघन करके बिना सरकारी विभाग को चाबी दिए बिना,आप चाबी-चाबी खेल कर उसमें घुसने का प्रयास कर रहे थे।
केजरीवाल ने बंगला खाली करने की नौटंकी की- वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि नौटंकी आपने पूरी की, दो छोटे टेंपो में सामान ले जाने की लेकिन सारी दिल्ली जानती है कि बंगला आपके कब्जे में ही था और आपने जिस तरह से सरकारी नियमों का उल्लंघन करके उसे भवन में आतिशी मार्लेना को घुसाने की कोशिश की वह संवैधानिक था। खुद आतिशी मार्लेना को सोचना चाहिए, उनके पास मथुरा रोड पर एक बंगला अलॉट है तो दूसरा बंगला कैसे ले सकती हैं?
शीश महल में भ्रष्टाचार के कई राज दफन- वीरेंद्र सचदेवा
बीजेपी नेता ने कहा कि उस शीश महल में आपके भ्रष्टाचार के कई राज दफन हैं, जो आप जनता को दिखाना नहीं चाहते। उस शीश महल के अंदर अवैध रूप से पेड़ काटे गए, उस शीश महल में अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन किया गया, उस शीश महल में दिल्ली की जनता की गाड़ी कमाई का पैसा लगाया गया है। अब बंगला सील हो गया और मैं उम्मीद करता हूं इसकी जांच अच्छे से होगी और दोषी अधिकारियों के साथ-साथ आप जैसे भ्रष्टाचारियों पर भी कार्यवाही होगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 October 2024 at 21:01 IST