अपडेटेड 9 April 2025 at 11:35 IST

Delhi: नांगलोई में पुलिस और बदमाशों की सरेआम मुठभेड़, गोली लगने से 2 अपराधी घायल; तमंचे बरामद

दिल्ली के नांगलोई थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस और बदमाशों के बीच सरेआम मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं।

Follow :  
×

Share


पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ | Image: Shutterstock

दिल्ली के नांगलोई थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस और बदमाशों के बीच सरेआम मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ में 2 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट ने उसकी जान बचा ली। पकड़े गए अपराधी लूट की कई वारदातों में शामिल रहे हैं और इनके कब्जे से दो तमंचे बरामद किए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।

नोएडा में भी हुई मुठभेड़

वहीं 8 अप्रैल को नोएडा जोन के थाना फेज-1 क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक बदमाश कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, तमंचा और कारतूस और बाइक बरामद की है।

इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, बदमाश की पहचान अमन पुत्र अजय के रूप में हुई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके साथी सौरभ पुत्र पप्पू सिंह को कॉम्बिंग के दौरान दबोचा गया. एडीसीपी नोएडा ज़ोन सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच एनकाउंटर सेक्टर 15ए के पीछे गंदे नाले की तरफ जाने वाली सड़क पर हुआ।

चोरी की बाइक, 6 मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद

पुलिस ने बताया कि वाहन की चेकिंग के दौरान रोके जाने पर इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसके साथी को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

एडीसीपी नोएडा ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनके खिलाफ बीते दिनों लूटे हुए मोबाइल फोन का मुकदमा थाना फेज-1 में दर्ज है। इनके पास से चोरी की बाइक, लूट के 6 मोबाइल, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। घायल बदमाश अमन के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING : RBI रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती, घट जाएगी EMI

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 11:35 IST