अपडेटेड 1 November 2025 at 08:14 IST

Delhi Pollution: दिल्ली की दमघोंटू हवा में सांस लेना दुश्वार, आज से इन गाड़ियों की एंट्री बैन; कई जगह पानी का छिड़काव; कहां कितना AQI?

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जहां आनंद विहार में AQI 292 दर्ज किया गया है तो चांदनी चौक में भी काफी बुरा हाल है।

Follow :  
×

Share


Delhi Pollution | Image: ANI

Delhi Pollution: हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली की दमघोंटू हवा ने लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल कर दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की मानें तो, दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) काफी खराब दर्ज किया गया है।

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जहां आनंद विहार में AQI 292 दर्ज किया गया है तो चांदनी चौक में भी काफी बुरा हाल है। वहां AQI खराब श्रेणी में आता है और 297 है।

दिल्ली में हवा हुई जहरीली

CPCB की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली के द्वारका में 257, दिलशाद गार्डन में 121, ITO में 272, जहांगीरपुरी में 293, लोधी रोड में 149, मुंडका में 259, नजफगढ़ में 215, नेहरू नगर में 274, पंजाबी बाग में 262, रोहिणी में 276, विवेक विहार में 277 का AQI दर्ज किया गया है जो खराब श्रेणी में आता है।

दिल्ली में BS-3 वाहन पूरी तरह से बैन

बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बड़े फैसले लिए हैं। उसने शुक्रवार को 1 नवंबर से दिल्ली में सभी गैर-दिल्ली-पंजीकृत बीएस-III और मानक से नीचे के वाणिज्यिक माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।

CAQM द्वारा जारी संशोधित निर्देश के अनुसार, सभी गैर-दिल्ली-पंजीकृत हल्के माल वाहन (LGV), मध्यम माल वाहन (एमजीवी) और भारी माल वाहन (एचजीवी) जो बीएस-VI अनुरूप नहीं हैं, उनके 1 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली में प्रवेश करने पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

इसके अलावा, ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल, फैक्ट्रियों से निकले धुएं और डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी। 

ये भी पढ़ेंः BS 3 Vehicles: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच बड़ा कदम, राजधानी में बीएस-3 वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 1 November 2025 at 08:14 IST