अपडेटेड 23 December 2025 at 09:41 IST

Delhi Pollution: दिल्ली में GRAP-IV का भी नहीं दिख रहा कोई असर, हवा अब भी जहरीली, AQI 400 पार; कहां कैसे हालात?

Delhi AQI Today: दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से कम होने का नाम नहीं ले रहा। हवा अब भी जहरीली बनी हुई है। राजधानी में ग्रैप 4 की पाबंदियों भी बेअसर होती दिख रही है। जानिए आज कहां कैसे हालात हैं...

Follow :  
×

Share


Delhi Pollution | Image: X

Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। ठंड, कोहरे और प्रदूषण के ट्रिपल अटैक ने दिल्लीवालों की मुसीबत बढ़ा दी है। राजधानी में हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। दिल्ली में प्रदूषण के चलते ग्रैप 4 के तहत पाबंदियां लागू है, बावजूद इसके राहत मिलती नहीं दिख रही है। आज, 23 दिसंबर को भी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है। कई इलाकों में 450 के भी ज्यादा दर्ज हुआ।

दिल्ली में सुबह लगभग 8 बजे AQI का स्तर 413 तक पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ और राष्ट्रपति भवन जहरीले धुएं की चादर से ढके हुए है।

आज कहां कितना है AQI? 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के अलीपुर में AQI 408, आनंद विहार में 466, अशोक विहार में 444, आया नगर में 367, बवाना में 427, बुराड़ी में 390, चांदनी चौक इलाके में 425, द्वारका सेक्टर 8 इलाके में 440, IGI एयरपोर्ट टी3 इलाके में 379, ITO में 436 दर्ज हुआ। वहीं अन्य इलाकों की बात करें तो दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज AQI 447, लोधी रोड 368, मुंडका 451, नजफगढ़ में 385, पंजाबी बाग में 440, RK पुरम में 443, रोहिणी में 434, सोनिया विहार में 413, विवेक विहार में 446, वजीरपुर में 440 रिकॉर्ड किया गया।

अभी नहीं है राहत के आसार

दिल्ली में अभी भी प्रदूषण से राहत के आसार नहीं है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली की हवा बेहद खराब कैटेगरी में रहने की संभावना है। इसके बाद भी हालात में सुधार की उम्मीद कम है। अगले छह दिनों के दौरान वायु गुणवत्ता बेहद खराब और गंभीर के बीच बनी रह सकती है।

इस वक्त दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी है। आज, 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम विभाग की मानें 28 दिसंबर तक दिल्ली-NCR में मध्यम से गहरा कोहरा छाए रहेगा।

यह भी पढ़ें: Aravalli Special: सरकार अरावली पर्वतमाला में महत्वपूर्ण खनिजों का खनन चाहती थी? 2,334 पेज के हल्फनामे में क्या-क्या

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 09:41 IST