अपडेटेड 6 March 2025 at 15:12 IST
दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या पर आफत, अमित शाह के आदेश मिलते ही एक्शन में दिल्ली पुलिस, चलाया खास अभियान
दिल्ली पुलिस अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों पर कार्रवाई करने के लिए स्पेशल वेरिफिकेशन ड्राइव चला रही है।
Delhi News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (28 फरवरी) को दिल्ली पुलिस को अवैध बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों और उनकी भारत में एंट्री कराने में मदद करने वाले नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। गृह मंत्री के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया है। गुरुवार को संगम विहार इलाके में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने स्पेशल वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई।
देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमान के खिलाफ एक्शन हो रहा है। अब दिल्ली पुलिस ने भी कार्रवाई तेज करदी है। पुलिस ने संगम विहार इलाके के रतिया रोड पर एक स्पेशल वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई। जहां लोगों ने आकर अपने कागज पुलिस को दिखाए। दिल्ली पुलिस ने इलाके के लोगों को फिजिकली बुलाकर सभी कागजात लिए हैं।
पुलिस मांग रही ये डॉक्यूमेंट
दिल्ली पुलिस स्पेशल वेरिफिकेशन ड्राइव के तहत उन इलाकों में जा रही है, जहां पुलिस को रोहिंग्या मुसलमान या फिर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के होने का शक है। इस वेरिफिकेशन ड्राइव में शामिल लोगों से उनके नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड मांगे जा रहे हैं। इसके साथ ही इस बार दिल्ली पुलिस ने इस स्पेशल वेरिफिकेशन ड्राइव में शामिल लोगों से उनके बैंक अकाउंट की डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल भी मांगी है।
बैंक अकाउंट की जानकारी क्यों?
दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि दिल्ली में जो भी रोहिंग्या मुसलमान या फिर बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। वो लोग फर्जी वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड समेत दूसरे दस्तावेज बनवा लेते हैं। दिल्ली पुलिस बैंक अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उनके डिटेल निकाल रही है। बैंक अकाउंट नंबर से पूरी मनी ट्रेल निकालकर पुलिस यह पता लगा सकती है कि उनके बैंक अकाउंट से पैसा बांग्लादेश या म्यांमार तो नहीं भेजा गया या फिर वहां से पैसा मंगाया तो नहीं गया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 14:57 IST