अपडेटेड 29 July 2024 at 17:01 IST
BREAKING: कोचिंग सेंटर हादसे में दिल्ली पुलिस का एक्शन तेज, MCD को नोटिस जारी कर मांगी जानकारी
दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच में जानकारी मांगने के लिए MCD को नोटिस जारी किया है।
Coaching Centre Incident News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) के कोचिंग सेंटर में हुई घटना पर बवाल जारी है। तीन छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर एक्शन तेज हो रहा है। जहां दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पहले ही कोचिंग सेंटर हादसे मामले में एक्शन लेते हुए मालिक और कोऑर्डिनेटर समेत अबतक कई लोगों की गिरफ्तारियां कर चुकी है। तो इस बीच अब दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज करते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) को भी एक नोटिस जारी कर दिया है।
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी नोटिस में 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में घटी घटना के संबंध में दर्ज मामले की जांच में जानकारी मांगी गई है।
MCD के अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है दिल्ली पुलिस
जानकारी के मुताबिक इस मामले में दिल्ली पुलिस MCD के अधिकारियों से पूछताछ भी कर सकती है। इलाके में जल निकासी सिस्टम ठीक करने की जिम्मेदारी जिस अधिकारी की है उससे पूछताछ की संभावना है।
मामले में अबतक हुई 7 गिरफ्तारियां
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि राजेंद्र नगर घटना में 5 और गिरफ्तारियां की गई हैं, मालिक और इमारत के गेट को नुकसान पहुंचाने वाला व्यक्ति भी शामिल है। अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की ओर से कहा गया था कि हम मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पुलिस ने इस मामले में रविवार को ही मालिक और कोऑर्डिनेटर को अरेस्ट कर लिया था। दोनों आरोपियों को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया गया।
दिल्ली पुलिस की जांच में क्या पता चला...?
दरअसल, मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सड़क पर जल भरने के दौरान वहां से एक थार गाड़ी के तेज रफ्तार में टर्न लिया, जिसकी वजह से कोचिंग सेंटर के गेट का दरवाजा टूट गया था। इसके बाद बहुत तेज रफ्तार से पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया। पुलिस ने थार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। CCTV से गाड़ी की पहचान की गई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 16:31 IST