अपडेटेड 19 August 2025 at 20:04 IST

13 दिन बाद दिल्ली पुलिस ने कब्र से निकाला शव, अवैध संबंधों के शक में पति ने की थी हत्या, पहले पिलाई जहरीली दवा फिर दबाया गला

Delhi News : दिल्ली में अवैध संबंधों के शव में हुई ये हत्या बताती है कि शक और अविश्वास किस हद तक एक रिश्ते को तबाह कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस की हत्या के आरोप में पति समेत तीन लोगों को गिरप्तार किया है।

Follow :  
×

Share


13 दिन बाद दिल्ली पुलिस ने कब्र से निकाला शव | Image: Republic

Delhi Crime News : दिल्ली के महरौली इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शबाब नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी रबाब की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। उसे शक था कि रबाब बेवफाई कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी पति समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है।

दिल्ली पुलिस ने 13 दिन बाद शव को कब्र से निकाला है। मृतक रबाब की एक 11 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। ये मामला थाने तब पहुंचा, जब 10 अगस्त, 2025 को रबाब की एक दोस्त ने महरौली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कि तो पता चला कि 31 जुलाई, 2025 को रबाब को उसके पति शहाब अली और दो अन्य लोग एक कार में बेसुध हालत में ले जा रहे थे।

अवैध संबंधों का था शक

पुलिस ने जब शहाब अली को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। शहाब अली ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं। इस शक के चलते उसने सुनियोजित तरीके से हत्या को अंजाम दिया।

जहरीली दवा पिलाई और फिर गला दबाकर हत्या

शहाब ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को वह रबाब और बच्चों के साथ बाजार गया था। घर लौटने के बाद उसने रबाब को नींद की गोलियां दीं, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद रबाब को उस जगह ले गया, जहां वह काम करता था और 31 जुलाई तक उसे वहां रखा। शहाब ने इलाज का बहाना बनाया, लेकिन उसका असली मकसद हत्या था।

2 अगस्त, 2025 को शहाब ने रबाब को जहरीली दवा पिलाई और उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने दो साथियों, तन्हवीर (25) और शाहरुख खान (28) की मदद से शव को चादर में लपेटकर कार में रखा और फतेहपुर बेरी के चांदनहौला इलाके में स्थित कब्रिस्तान ले गए। वहां रात के अंधेरे में कब्रिस्तान का ताला तोड़कर गड्ढा खोदा गया और शव को दफना दिया, ताकि कोई सबूत न मिले।

हत्या के 11 दिन शव बरामद

पुलिस ने शहाब अली की निशानदेही पर SDM की अनुमति लेकर कब्रिस्तान से रबाब का शव निकाल लिया है। हत्या के 11 दिन बाद शव को बरामद किया गया है। पुलिस ने शाहरुख खान के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है।

मुख्य आरोपी शहाब अली पेशे से पेंटर है और उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। शाहरुख खान पेशे से इलेक्‍ट्रिशन है और बिहार के अररिया का रहने वाला तन्हवीर पेशे से पेंटर है। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के GST में सुधार के फैसले से जनता को कितना फायदा, एसी-कार-बाइक होगी सस्ती तो क्या-क्या महंगा?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 20:04 IST