अपडेटेड 28 January 2025 at 23:32 IST
दिल्ली चुनाव के बीच पुलिस ने अवैध शराब का पकड़ा बड़ा जखीरा, 2070 बॉक्स बरामद
पुलिस का कहना है कि इनमें से लगभग 90 प्रतिशत शराब के बॉक्स पर पंजाब और चंडीगढ़ की मार्किंग है, जबकि 10 प्रतिशत शराब हरियाणा की मार्किंग वाली है।
Delhi News: दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। राजधानी से लगातार अवैध शराब का जखीरा पकड़े जाने की खबरें सामने आ रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने फिर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की।
दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब के 2070 बॉक्स बरामद किए है। पुलिस ने चंडीगढ़ और पंजाब मार्किंग की शराब बरामद की।
पुलिस ने गोदाम पर मारा छापा
दिल्ली के पटेल नगर इलाके में 40 बॉक्स अवैध शराब मिलने के बाद ऑपरेशंस यूनिट की टीम ने शराब सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये शराब एक गोदाम में जमा की जा रही थी, जो अलीपुर पुलिस स्टेशन के इलाके में स्थित है। इसके बाद ऑपरेशंस यूनिट और अलीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने उस गोदाम पर छापा मारा। यहां से 2070 बॉक्स अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस का कहना है कि इनमें से लगभग 90 प्रतिशत शराब के बॉक्स पर पंजाब और चंडीगढ़ की मार्किंग है, जबकि 10 प्रतिशत शराब हरियाणा की मार्किंग वाली है। पुलिस ने शराब की बरामदगी के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और शराब सप्लायरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने यह भी बताया कि इस छापेमारी के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में मतदान के लिए अब एक हफ्ते के करीब ही बचा है। 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होनी है। विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस हथियारों, शराब और ड्रग्स की तस्करी समेत अवैध गतिविधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन के 774 मामले दर्ज किए। इस दौरान पुलिस ने 374 अवैध हथियार और 453 कारतूस भी जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi Election: 'जहां रुमाल रखो वक्फ की प्रॉपर्टी, ये सिलसिला खत्म होगा', दिल्ली में गरजे CM योगी; AAP-कांग्रेस को घेरा
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 22:43 IST