अपडेटेड 17 November 2024 at 16:15 IST
हत्या, डकैती और लूट समेत 18 केस, पुरानी रंजिश में पहली हत्या, नीरज बवाना गैंग का शूटर रघु गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के एक शूटर रघु को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी हत्या, हत्या के प्रयास और लूट समेत 18 मामलों में शामिल रहा है।
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना गैंग के शूटर रघु को गिरफ्तार किया है, क्राइम ब्रांच के लिए इसे बड़ी सफलता बताया जा रहा है। शूटर रघु उर्फ अमरजीत सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला है। रघु 2014 में दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में हुए डबल मर्डर मामले में शामिल था और वारदात के बाद से फरार चल रहा था। 2014 से ही दिल्ली पुलिस को इसकी तलाश थी।
अगस्त, 2014 में दिल्ली के सुभाष प्लेस में दो गैंग के बीच गैंगवार हुई था। ये गैंगवार नीरज बवाना और नीतू दाबोदिया गैंग के बीच हुआ था, जिसमें कई राउंड गोलियां चली थी। इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई थी। जिला पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच समेत सभी यूनिट इस गैंगवार में शामिल बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान क्राइम ब्रांच यूनिट को इनपुट मिला कि नीरज बवाना गैंग का शूटर रघु सोनीपत के हसनपुर गांव के पास आने वाला है। क्राइम ब्रांच ने रात के समय ट्रैप लगाकर शूटर को गिरफ्तार कर लिया।
रघु पर दर्ज हैं 18 मुकदमे
नीरज बवाना गैंग और नीतू दाबोदिया गैंग के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है। इस गैंगवार में अब तक दोनों गैंग के कई बदमाश मारे जा चुके है। नीरज बवाना गैंग के गिरफ्तार किए गए शूटर रघु पर करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें मर्डर, अटेम्प्ट टू मर्डर, डकैती, रॉबरी, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी को भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है।
पुरानी रंजिश में की पहली हत्या
पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने उसे हरियाणा के सोनीपत से पकड़ा है। पूछताछ के दौरान रघु ने पुलिस को बताया कि उसने 10वीं तक पढ़ाई की और फिर परिवार के साथ खेती करने लगा। अधिकारी ने बताया कि 2009 में उसने अपने पैतृक गांव हसनपुर में पुरानी रंजिश के चलते पहली बार हत्या की थी। यहीं से उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिर नीरज बवाना गैंग में शामिल हो गया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 November 2024 at 16:15 IST