अपडेटेड 17 July 2024 at 19:31 IST
Delhi News: GTB हॉस्पिटल शूटआउट में ताबड़तोड़ एक्शन, 19 साल का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
Delhi News: GTB हॉस्पिटल शूटआउट में गिरफ्तार किया गया तीसरा आरोपी मोइन मुख्य साजिशकर्ताओं में है। वारदात को अंजाम देने से पहले उसने अस्पताल की रेकी भी की थी।
GTB hospital firing case: दिल्ली के GTB हॉस्पिटल शूटआउट में लगातार दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है। हॉस्पिटल के वार्ड में घुसकर एक मरीज की गोली मारकर हत्या के आरोप में पुलिस ने एक और आरोपी मोइन नाम के 19 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है। GTB शूटआउट मामले में ये तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
GTB हॉस्पिटल शूटआउट में गिरफ्तार किया गया तीसरा आरोपी मोइन मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले अस्पताल की रेकी की थी। मोइन ने अपने साथियों अयान, अमन और शावेज के साथ मिलकर लगातार 4 दिनों तक अस्पताल की रेकी की थी। वारदात के बाद बाइक को ठीकाने लगाने में मोइन शामिल था। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने से पहले एक प्लान-B भी बनाया है, अगर ओरिजिनल प्लान विफल हो जाता तो मोइन बैकअप प्लान का हिस्सा था।
रियाजुद्दीन नहीं था टारगेट
इस हत्याकांड में हाशिम बाबा गैंग और छेनू गैंग का नाम सामने आया है। हॉस्पिटल के वार्ड नंबर 24 में रियाजुद्दीन नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की गई। जांच में सामने आया है कि रियाजुद्दीन गलती से गोलियों का शिकार हो गया था। हत्या का मास्टरमाइंड फहीम उर्फ बादशाह खान, वसीम नाम के एक बदमाश की हत्या को अंजाम देने अस्पताल पहुंचा था, लेकिन गलत पहचान की वजह से रियाजुद्दीन पर हमला कर दिया।
गैंगवार में गई जान
सूत्रों की मानें तो ये हत्या दिल्ली के यमुनापार के दो गैंगों में चल रही गैंगवार का नतीजा थी। हाशिम बाबा गैंग और वसीम गैंग के बीच काफी दिनों से रंजिश थी वसीम यमुनापार का एक उभरता हुआ गैंगस्टर है, जो छेनू पहलवान का नजदीकी है। हाशिम बाबा के गुर्गे वसीम की हत्या करने के लिए जीटीबी अस्पताल में आए थे, लेकिन उन्होंने धोखे से रियाजुद्दीन को मार दिया। मारे गए शख्स रियाजुद्दीन का इन दोनों गैंग से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। इस हत्या के बाद एक बार फिर यमुनापार में गैंगवार का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ छेनू गैंग जहां नीरज बवाना और बंबीहा गैंग का हिस्सा है, तो वहीं दूसरी तरफ हाशिम बाबा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्सा है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 19:31 IST