अपडेटेड 13 September 2024 at 09:01 IST
Delhi: ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला
दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में बृहस्पतिवार रात मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में बृहस्पतिवार रात मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि ग्रेटर कैलाश 1 में गोलीबारी होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पहुंचे तो…
पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पहुंचे तो वहां उन्होंने बंदूक की कुछ गोलियां और खाली खोखे देखे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ पर पता चला कि चित्तरंजन पार्क (सीआर) निवासी नादिर शाह (35) गोली लगने से घायल हुए हैं। चौहान ने बताया, ‘‘हमलावर दोपहिया वाहन पर आए थे और वे शाह पर गोलियां बरसाने के बाद वहां से फरार हो गए, उनके दोस्त उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि शाह यहां साझेदारी में एक जिम चलाते थे, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 13 September 2024 at 09:01 IST