अपडेटेड 24 November 2024 at 18:49 IST

Delhi: वाहन चोरी को लेकर 3 गिरफ्तार, गोगी गिरोह से संबंध का हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस ने गोगी गिरोह के तीन कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो वाहन चोरी कर उसे गिरोह के सदस्यों को आपूर्ति करते थे। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


Delhi: वाहन चोरी को लेकर 3 गिरफ्तार, गोगी गिरोह से संबंध का हुआ खुलासा | Image: PTI

दिल्ली पुलिस ने गोगी गिरोह के तीन कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो वाहन चोरी कर उसे गिरोह के सदस्यों को आपूर्ति करते थे। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली के अलीपुर निवासी कुलदीप (45), गुरमीत (35) और जसबीर (39) को शुक्रवार को सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र के पास से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी की दो कार, एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य चोरी की गाड़ियों को बेचने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के कथित सरगना कुलदीप के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसका भाई जसबीर और साथी गुरमीत भी कई अपराधों में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को आरोपियों के वजीराबाद रोड से गुजरने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां एक कार रोकी जिसमें वे तीनों सवार थे। यह कार एक दिन पहले वजीराबाद से चोरी हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुलदीप ने बताया कि वह चोरी करने के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए पास में एक पिस्तौल रखता था जिसे उसने उत्तर प्रदेश में अपने एक सहयोगी से खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि चोरी किये गए वाहनों की पहचान छिपाने के लिए इंजन और चेसिस नंबर बदल दिए जाते थे। पुलिस ने आरोपियों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि कुलदीप हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था, जबकि जसबीर पेशे से बढ़ई है और गुरमीत वाहन चालक है।

ये भी पढ़ें - झारखंड में 26 को नई सरकार का शपथ समारोह, अखिलेश और ममता को भी न्योता

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 24 November 2024 at 18:49 IST