अपडेटेड 2 May 2025 at 10:18 IST
Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने दी लोगों को गर्मी से राहत, IMD का रेड अलर्ट जारी
दिल्ली-NCR में शुक्रवार की सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। झमाझम बारिश की वजह से फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। शुक्रवार सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं। बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को दिल्ली और इसके पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली-NCR में शुक्रवार की सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। झमाझम बारिश की वजह से फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 मई को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गंभीर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश
मूसलाधार बारिश से दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया है। बूंदाबांदी बारिश का सिलसिला सुबह 3 बजे से ही शुरू हो गया। फिर कई इलाकों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। आईटीओ, मंडी हाउस और मध्य दिल्ली के कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। तेज आंधी तूफान की वजह कई इलाकों में पेड़ भी गिर गए।
दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरा टिन की छत
बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली एयरपोर्ट- टी3 पर टिन की छत गिर गई है। घटना में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई पेड़ गिरने की भी सूचना है। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं।
सड़कों पर जलभराव
भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है। वहीं कई जगहों पर आंधी-तूफान के चलते पेड़ गिरने से आवाजाही प्रभावित हो गई है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग ने घरों से बाहर निकलने से पहले सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 06:52 IST