अपडेटेड 23 August 2025 at 19:49 IST
झमाझम बारिश से तालाब बनी Delhi-NCR की सड़कें, भयंकर ट्रैफिक जाम, अब इतने घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली-NCR में भारी बारिश के कारण ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Delhi NCR rain: दिल्ली-NCR में दोपहर से ही मूसलाधार बारिश जारी है। दिल्ली से लेकर नोएडा, गुरुग्राम से सोनीपत और गाजियाबाद में बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है, लेकिन ऑफिस से लौट रहे लोगों के लिए ये बारिश आफत बन गई। जगह-जगह जलभराव के चलते जाम जैसी स्थिति हो गई है। लोग सड़क पर ट्रैफिक जाम के चलते अपने वाहनों में रेगते नजर आए। महज चंद मिनटों के सफर में इस वक्त घंटों का समय बर्बाद हो रहा है। इसी बीच MID ने एक अलर्ट और जारी कर दिया।
अगले 3 घंटे और भी खतरनाक बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का सिलसिला अगले कुछ घंटों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। IMD के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम जैसे ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने लोगों से कहा है कि इस दौरान सड़क पार करने और वाहनों को चलाने में सावधानी बरती जाए, खासकर जलभराव वाली जगहों पर फिसलन और जाम की संभावना ज्यादा है।
दिल्ली-NCR में गर्मी से राहत
मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, इसलिए घरों और वाहन में सुरक्षित रहना आवश्यक है। दिल्ली-NCR में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन ट्रैफिक और स्थानीय जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जाम के बीच सामने आया लोगों का दर्द
सोशल मीडिया पर जाम को लेकर जानकारी सामने आ रही है, एक शख्स ने जाम से तंग आकर X पर लिखा- भारत में गाड़ी में एक्सीलरेटर से बेहतर ब्रेक की जरूरत होती है। सिर्फ 5 मिनट की बारिश में ही दिल्ली का मध्य भाग घुटनों तक पानी में डूब गया। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि घर पहुंच पाऊंगा। हमारी सहनशक्ति की परीक्षा हर समय होती है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 19:49 IST