अपडेटेड 22 November 2025 at 10:17 IST

Delhi Pollution: प्रदूषण के रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, जानें अपने इलाके का ताजा AQI

दिल्ली-NCR के लोगों को फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलता नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली में प्रदूषित हवा का स्तर सीवियर जोन में पहुंच चुका है।

Follow :  
×

Share


Delhi Air pollution | Image: ANI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के NCR इलाकों में वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिलने का नाम नहीं ले रहा है। हालात दिन ब दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। दिल्ली में प्रदूषित हवा का स्तर सीवियर जोन में पहुंच चुका है। खुली हवा में सांस लेना लोगों के लिए दूभर हो गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 500 के पार तक पहुंच गया है।

दिल्ली-NCR धुएं और धुंध की मोटी चादर में लिपटी हुई है। सुबह से ही पूरा शहर धुंध की मोटी चादर में लिपटा नजर आता है। सूरज की किरणें भी धुंध को चीरकर नहीं निकल पा रही हैं। शनिवार सुबह एक बार फिर दिल्ली के कई इलाकों में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर 400 के पार बना हुआ है, जिसे बेहद गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।

धुंध की चादर में लिपटा इंडिया गेट

सुबह इंडिया गेट के आस-पास के इलाके में स्मॉग की परत छाई रही। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के अनुसार इलाके के आस-पास AQI 370 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। अक्षरधाम और आसपास के इलाके में भी में AQI 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है।

गाजियाबाद की हालत और खराब 

आज सुबह पंजाबी बाग और आस-पास के इलाके में स्मॉग की परत छाई रही। CPCB के दावे के मुताबिक, इलाके में AQI 369 है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वहीं, दिल्ली सटे गाजियाबाद की हालत और खराब है।  ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, जहां AQI 548 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर' श्रेणी में आता है.

बच्चे, बुजुर्गों को हो रही परेशानी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में इस कदर प्रदूषण है जैसे हर व्यक्ति एक दिन में करीब 11 सिगरेट पी रहा हो। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर का हालात कैसे होंगे। आम नागरिकों से लेकर बच्चे और बुजुर्ग तक आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में भारी तकलीफ की शिकायत कर रहे हैं। कई इलाकों में विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि दिन में भी वाहन हेडलाइट जलाकर चलने को मजबूर हैं।
 

यह भी पढ़ें; राम मंदिर में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण, PM मोदी करेंगे शिरकत

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 10:17 IST