अपडेटेड 11 September 2025 at 21:20 IST
Delhi: रोहिणी में नाबालिग लड़की पर जानलेवा हमला, ब्लेड से ताबड़तोड़ किए कई वार...आए 50 टांके; छात्राओं ने ही दिया वारदात को अंजाम- VIDEO
दिल्ली में नाबालिग छात्रा पर जानलेवा हमला, ब्लेड से किए गए कई वार, पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।
Delhi Crime News: दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक 12वीं क्लास की नाबालिग छात्रा पर ब्लेड (पेपर कटर) से जानलेवा हमला किया गया। यह वारदात रोहिणी के थाना अमन विहार इलाके की है, हैरान कर देने वाली बात यह है कि स्कूल अन्य छात्राओं ने ही इस वारदात को स्कूल से घर जाते वक्त अंजाम दिया।
CCTV में कैद हुई घटना
पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूल में साथ पढ़ने वाली कई लड़कियों और उनकी बाहर की आधा दर्जन लड़कियों ने पीड़िता पर ब्लेड से हमला किया। पीड़िता के चेहरे और कमर पर मारे गए ब्लेड के कारण उसे करीब 50 से ज्यादा टांके आए हैं। फिलहाल पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले में लीपापोती करने और लापरवाही बरतने की कोशिश की। वहीं, वारदात के 2 दिन बाद FIR दर्ज की गई। दिल्ली में नाबालिग छात्रा पर जानलेवा हमले की ये वारदात हैरान और परेशान कर देने वाली है। परिजन मांग कर रहे हैं कि पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई करे और दोषियों को सजा दिलाए।
छात्र के सीने में धंसी थी छुरी, उसी हालत में पहुंचा थाने
दिल्ली से कुछ दिन पहले भी एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ था। मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्कूल के बाहर 4 सितंबर को तीन नाबालिगों ने 15 साल के एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल छात्र छाती में छुरी घोंपी हुई हालत में खुद पहाड़गंज थाने पहुंचा, जिसे देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए और तुरंत उसे अस्पताल ले गए।
पुलिस ने बताया कि यह हमला रंजिश की भावना से प्रेरित था। शुरुआती जांच में पता चला कि 10-15 दिन पहले एक आरोपी की पिटाई हुई थी और उसे शक था कि पीड़ित ने इस झगड़े को भड़काया। बदले की आग में उसने 2 दोस्तों के साथ मिलकर छात्र पर हमले की साजिश रची। 4 सितंबर को स्कूल गेट के पास जैसे ही पीड़ित पहुंचा, तीनों नाबालिगों ने उसे घेर लिया। पुलिस के मुताबिक, एक ने छुरी से वार किया, जबकि बाकी दो ने उसे पकड़कर रखा। एक आरोपी ने धमकी देने के लिए टूटी बीयर की बोतल भी लहराई। गंभीर हालत में छात्र थाने पहुंचा, जहां पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत कलावती सरन अस्पताल ले जाया, फिर आरएमएल अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने छुरी निकालकर उसकी जान बचाई और अब उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और खुफिया इनपुट के आधार पर अराम बाग से तीनों नाबालिगों (15-16 साल की उम्र) को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल छुरी और टूटी बोतल भी बरामद हो गई। मध्य जिले के डीसीपी निधिन वालसन ने बताया कि यह रंजिशन हमला था, और अब कानूनी प्रक्रिया जारी है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 21:20 IST