अपडेटेड 28 January 2024 at 10:40 IST
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बड़ा हादसा; जागरण मंच टूटने के बाद मची भगदड़ में एक की मौत, 17 घायल
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भजन संध्या के दौरान हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई है।
Kalkaji Mandir Incident: दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भजन संध्या के दौरान हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। कालकाजी मंदिर में भजन संध्या के दौरान अचानक से स्टेज टूटकर गिर गया था, जिससे वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में अभी तक एक महिला की मौत होने की सूचना है, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
दिल्ली के प्रसिद्ध कालका जी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था, जिसमें कई गायक आए थे। बी प्राक, कन्हैया मित्तल जैसे गायक भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि मंदिर में उस वक्त भीड़ बहुत ज्यादा थी और लोग मंच के नजदीक पहुंचना चाह रहे थे। मंच के साइड में स्टेज पर भी लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।
सामने आया है कि मंदिर प्रशासन और पुलिस ने बार बार लोगों को रोकने की कोशिश की। मना करने के बावजूद लोग काबू में नहीं आए और मंच का साइड वाला हिस्सा गिर गया। इसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग एक दूसरे पर चढ़कर बाहर निकलने लगे। इसी दौरान कई लोग नीचे गिर गए और लोग उनके ऊपर से निकलते रहे।
दिल्ली पुलिस ने मौत की पुष्टि की
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि 27-28 जनवरी की आधी रात को कालकाजी मंदिर में माता जागरण में लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना एक मंच गिरने से 17 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। अन्य सभी घायलों की हालत स्थिर है, जबकि कुछ को फ्रैक्चर हुआ है।
पुलिस ने आयोजक के खिलाफ दर्ज किया केस
दिल्ली पुलिस का ये भी कहना है कि कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे। वहां करीब 1500-1600 लोगों का जमावड़ा था। क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। इस मामले में आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304A/188 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 28 January 2024 at 08:52 IST