अपडेटेड 24 December 2025 at 14:56 IST
'दिन में 21 हजार बार सांस लेते हैं हम, साफ हवा नहीं दे सकते तो...', कोर्ट की सरकार को फटकार, एयर प्यूरीफायर से GST कम करने के निर्देश
Delhi Pollution Crisis: दिल्ली हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदूषण को लेकर सरकार को फटकार लगाई। उन्होंने केंद्र से पूछा कि क्यों इमरजेंसी के दौरान भी एयर प्यूरीफायर पर 18 पर्सेंट टैक्स लग रहा है? अगर आप साफ हवा भी उपलब्ध नहीं करा सकते, तो कम से कम आप GST कम कर सकते हैं।
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के संकट के बीच एयर प्यूरीफायर की डिमांड काफी बढ़ गई है। इन्हीं एयर प्यूरीफायर को मेडिकल डिवाइस यानी चिकित्सा उपकरण घोषित करने और उन पर लगने वाले 18 % GST को हटाने की मांग भी उठी है और इसको लेकर एक जनहित याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर हुई। याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि हर नागरिक को साफ हवा चाहिए। अगर आप यह उपलब्ध नहीं करा सकते, तो कम से कम आप GST कम कर सकते हैं।
GST कटौती की मांग वाली याचिका में कहा गया कि एयर प्यूरीफायर को लग्जरी नहीं है। ये दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से पैदा हुए इमरजेंसी हालात का सामना करने के लिए एक जरूरत के रूप में माना जाना चाहिए।
कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब GST विभाग के वकील की ओर से बताया गया कि मामला पहले ही संसदीय समिति के सामने है और उस पर निर्देश भी दिए गए हैं, तो इस पर जज ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उनसे पूछा, "इन ड्यू टाइम का मतलब क्या है? जब हजारों लोग मर जाएंगे तब?"
कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि आप कम से कम ये कदम है तो उठा सकते हैं। शहर के हर नागरिक को साफ हवा चाहिए। आप अब तक वो उपलब्ध नहीं करा पाए। इतना तो कर सकते हैं कि लोगों को एयर प्यूरीफायर तक पहुंच दी जाए।
‘क्या सांस लेना बंद कर दें?’
कोर्ट ने सख्त लहजे में यह भी कहा कि 15 दिनों तक आप लोगों से क्या उम्मीद करते हैं? क्या वो सांस लेना बंद कर दें? एक व्यक्ति दिन में करीब 21 हजार बार सांस लेता है। अगर वो इतनी बार प्रदूषित हवा में सांस ले रहा है तो आपको इससे होने वाले नुकसान का अंदाजा लगाया जाना चाहिए।
जज ने कहा कि प्रदूषण के इस स्तर में लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
नहीं कम हो रहा प्रदूषण का संकट
गौरतलब है कि दिल्ली की हवा कई दिनों से जहरीली बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 'बेहद खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। CPCB के आंकड़ों के अनुसार बुधवार, 24 दिसंबर सुबह AQI 336 दर्ज हुआ, जबकि मंगलवार को यह 415 था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 December 2025 at 14:54 IST