अपडेटेड 11 October 2024 at 15:12 IST

सावधान! दिल्ली में घूम रहा गला घोंटू गैंग, पीछे से आते और दबा देते हैं गला, फिर... डरा देगा VIDEO

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। ये खबर आपको सर्तक करने के लिए है कि रात में दिल्‍ली की सड़कों पर गला घोंटू गैंग घूम रहा है।

Follow :  
×

Share


delhi gala ghotu gang | Image: Video Grab

Delhi News: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। ये खबर आपको सर्तक करने के लिए है कि रात में दिल्‍ली की सड़कों पर गला घोंटू गैंग घूम रहा है। इस गैंग में 5 लोग हैं जो पीछे से आते हैं और गला दबाकर पटक देते हैं, फिर आपके पास मौजूद कैश और सामना लेकर फरार हो जाते हैं। कई बार इंसान जान बचाने के लिए अपना सामान और कैश ऐसे ही उन्‍हें दे देता है।

इनके निशाने पर आमतौर पर पैदल चलने वाले लोग होते हैं जो अकेले हों। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि अगर इन्‍हें पता चल गया कि आपके पास 200 रुपए भी हैं तो वो आपको निशाना बनाने से बाज नहीं आएंगे।  पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक के बैग में सिर्फ 400 रुपये थे, लेकिन इस खौफनाक क्रूरता ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।

गैंग का वारदात को अंजाम देते हुए वीडियो आया सामने

गला घोंटू गैंग का एक वीडियो सामने आया है जो दिल्‍ली के पालम इलाके का बताया जा रहा है। वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 5 लुटेरे युवक का पीछा कर रहे हैं और मौका मिलते ही एक बदमाश युवक का गला दबा देता है। पीड़ित युवक बचने की कोशिश करता है लेकिन सभी लुटेरे उसे पकड़कर जमीन पर गिरा देते हैं और उसका बैग, पर्स और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो जाते हैं।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी की गहनता से जांच कर की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान रोशन (19) पुत्र वीरेंदर मेहतो के रूप में हुई है। विजय इनक्लेव द्वारकापुरी का रहने वाला है। दूसरा दीपू कुमार (23) पुत्र देव मेहतो, तीसरा कृष्ण कुमार (23) पुत्र महेश मेहतो के तौर पर हुई है। अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

100-200 रुपए के लिए भी वारदात को अंजाम देने से नहीं कतराता गैंग

इस गैंग के निशाने पर दिल्ली में कोई भी और कहीं भी आ सकता है। बस, वो पैदल अकेले सड़क पर चल रहा हो और उसके पास सामान या पैसा हो। ये गैंग सौ-दो सौ रुपये के लिए भी लोगों को नहीं छोड़ता है। 

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: रतन टाटा के अंतिम संस्कार के बाद उतराधिकारी का ऐलान, नोएल टाटा होंगे ट्रस्ट के चेयरमैन
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 October 2024 at 15:12 IST