अपडेटेड 6 January 2026 at 11:10 IST
Delhi: द्वारका में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, 2 शूटर्स को लगी गोली, आया नगर में शख्स को मारी थी 69 गोलियां
Delhi के द्वारका इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 शूटर्स के पैर में गोली लगी है। पिछले महीने साउथ दिल्ली के आया नगर में एक शख्स की 69 गोलियां मारकर की गई हत्या में दोनों फरार चल रहे थे।
Delhi Dwarka Encounter: दिल्ली के द्वारका इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है। जिसमें 2 शूटर्स के पैर में गोली मारी गई। यह मुठभेड़ हाल ही में आया नगर इलाके में हुई गोलीबारी के मामले को लेकर हुई है, जहां शूटर्स ने एक शख्स पर 69 गोलियां चलाई थीं।
दोनों शूटर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गई। जिसके बाद आज मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों शूटर्स को घेर लिया और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों शूटर्स के पैर में गोली लगी।
घर से निकलते ही मारी थी 69 गोलियां
साउथ दिल्ली के आया नगर इलाके में 30 नवंबर की सुबह रतन लोहिया काम करने के लिए घर से बाहर निकले, तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और कई राउंड फायरिंग की। रतन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में खाली कारतूस बरामद किया। इस दौरान 3 जिंदा कारतूस भी बरामद की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला कि रतन के शरीर में कुल 69 गोलियां लगी थीं, जिसे पोस्टमार्टम के समय बाहर निकाला गया है। यह वारदात कार सवार बदमाशों ने अंजाम दी थी।
पुलिस ने अपराधियों को कैसे पकड़ा
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को आरोपियों की जगह के बारे में खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन शूटर्स ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दोनों शूटर्स के पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद दोनों ने हथियार डाल दिए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 11:06 IST