अपडेटेड 30 May 2025 at 10:27 IST

Delhi Crime: दिल्ली के सीतापुरी में दिल दहलाने वाली घटना, बच्ची की संदिग्ध हालत में मिली लाश, गला दबाकर हत्या की आशंका 

डाबरी के सीतापुरी में 13 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है।

Follow :  
×

Share


बच्ची की संदिग्ध हालत में मिली लाश | Image: freepik / Representative

राजधानी दिल्ली में डाबरी के सीतापुरी इलाके में गुरुवार (29 मई) दोपहर एक 13 साल की बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह लाश घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में संदिग्ध हालात में मिली। सूचना मिलते ही डाबरी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बच्ची की लाश घर की छत पर बने एक बंद कमरे में पाई गई। लाश की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए शुरुआती जांच में पुलिस को गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं, जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मदद करेंगे।

पुलिस को कब और कैसे मिली सूचना?

दरअसल, डाबरी पुलिस को इस वारदात की जानकारी गुरुवार, 29 मई को दोपहर के वक्त मिली, सूचना मिलते ही पुलिस ने परिवार से पूछताछ शुरू की। आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बच्ची के माता-पिता और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और आरोपी का पता लगाने की कोशिश में लगी है।

इलाके में दहशत, सदमे में परिजन 

डाबरी थाना पुलिस ने धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें हत्या के कारण और आरोपी की पहचान करने में जुटी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार की भूमिका सहित सभी एंगल से जांच की जा रही है। घटना के बाद से सीतापुरी का माहौल तनावपूर्ण है। स्थानीय लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। परिजन और रिश्तेदार सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार बच्ची की हत्या किसने की और हत्या के पीछे की वजह क्या है। 

यह भी पढ़ें : Operation Shield: राजस्थान से गुजरात तक इस दिन होगी मॉक ड्रिल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 10:27 IST