अपडेटेड 18 April 2025 at 12:35 IST
हाथ में पिस्टल, गुंडों की टोली...कौन है जिकरा जिसका सीलमपुर मर्डर में आ रहा नाम? सिर्फ हिंदू लड़कों को करती है टारगेट
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। युवक पर हमला उस वक्त हुआ जब वो घर से दूध लेने के लिए निकला था।
Delhi Seelampur Murder: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। युवक पर हमला उस वक्त हुआ जब वो घर से दूध लेने के लिए निकला था। मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है। इस हत्या के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत है। उनका कहना है कि जान-बूझकर हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीने में 6 हिंदू युवकों की हत्या हो चुकी है। वहीं कुणाल की हत्या में साहिल और मिर्जा की पुलिस को तलाश है। इस बीच पूरे मामले में एक लड़की के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। जी हां उस लड़की का नाम जिकरा है और लोग उसे लेडी डॉन भी कहते हैं। वो हाथ में पिस्टल और गुंडों की टोली लेकर चलती है।
लोगों का कहना है कि जिकरा कहती है कि उसे डॉन बनना है और वो सिर्फ हिंदू लड़कों को टारगेट करती है। जिकरा के हाथ में हमेशा तमंचा रहता है। मृतक कुणाल के परिवार का कहना है कि जिकरा अपने साथ बदमाशों की टोली लेकर घूमती है। इन्हीं लोगों ने कुणाल को घेरकर मौत के घाट उतार दिया। जिकरा पहले भी धमकी दे चुकी है। अब वह अपने मंसूबों में कामयाब हो गई। जानकारी यह भी मिली है कि जिकरा कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर वापस आई है।
कुणाल के पिता ने जिकरा को लेकर क्या कहा
मृतक कुणाल के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई है। उनका बेटा तो दूध लेने गया था। तभी वहां खड़े कुछ गुंडे-बदमाश उसे बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। हत्या का आरोप उन्होंने जिकरा पर लगाते हुए कहा कि उनके मोहल्ले की लड़की अपना पूरा गैंग लेकर घूमती है। वह जेल में भी रहकर आई है, हाथ में तमंचा लेकर घूमती थी। कहती थी कि मुझे मिलेगा तो मैं उड़ा दूंगी। जैसे ही इनको मौका मिला इन्होंने मेरे बच्चे को मार दिया। मौका मिलते ही इन्होंने अपनी कसर निकाल ली।
हिंदुओं को धमकाती रहती है जिकरा
कुणाल के परिवार का आरोप है कि जिकरा के भाई साहिल ने कुणाल को चाकू घोंपकर मारा डाला। जिकरा ने उसे मारने की धमकी पहले भी दी थी। हालांकि इस हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। न्यू सीलमपुर के लोगों में दहशत इस कदर है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। लोगों का कहना है कि यहां पर ये छठवीं मौत है। उनको हिंदू होने की सजा मिल रही है। किसी का सिर तो किसी की आंख फोड़ दी गई। जिकरा का गैंग आए दिन हिंदुओं को धमकी देता रहता है। हिंदू यहां पर बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।
मृतक कुणाल की मां ने कहा- हत्यारों को हो फांसी
मृतक कुणाल की मां प्रवीन ने कहा कि उन्हें अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहिए। आरोपियों को भी फांसी की सजा मिले। कुणाल वारदात से पहले अपनी दादी को लेकर हॉस्पिटल गया था, और फिर उन्हें घर पर छोड़ कर दूध लेने निकला था जब आरोपियों ने कुणाल को एक विशेष समुदाय के लोगों ने उसे घेरकर बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी।
कुणाल की मां का कहना है कि उनके बेटे से ना किसी की दुश्मनी थी ना किसी से कोई बातचीत थी। उसे सिर्फ गिहारा समाज से होने की वजह से मार दिया गया। कुछ दिनों पहले लाला नाम के शख्स की आरोपियों से लडाई हुई थी, जिसके चलते कुनाल की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि साहिल और जिकरा इस हत्या में शामिल हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 12:35 IST