अपडेटेड 18 April 2025 at 19:29 IST

BREAKING: सीलमपुर कुणाल हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन जिकरा चढ़ी पुलिस के हत्थे, पुलिस हिरासत में कुल 3 आरोपी

दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए लेडी डॉन जिकरा समेत 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुस्लिम लड़कों ने पुरानी रंजिश में हत्या की ह

Follow :  
×

Share


BREAKING: सीलमपुर कुणाल हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन जिकरा चढ़ी पुलिस के हत्थे, पुलिस हिरासत में कुल 3 आरोपी | Image: Republic

Delhi Seelampur Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार (17 अप्रैल) को हुए 17 साल के किशोर की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग इस हत्याकांड से नाराज होकर सड़कों पर उतर आए हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए लेडी डॉन जिकरा समेत 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुस्लिम लड़कों ने पुरानी रंजिश में हत्या की है। वहीं इस हत्या के बाद इलाके में रहने वाले हिंदू परिवारों ने अपने घरों पर 'हिन्दू पलायन' के पोस्टर लगाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील की है। इन घरों पर लगे पोस्टर्स में लिखा है ये मकान बिकाऊ है, हिंदू खतरे में हैं। 

 

गुरुवार शाम दिल्ली के सीलमपुर इलाके के जे-ब्लॉक में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां 17 वर्षीय युवक कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कुणाल पर उस वक्त हमला किया गया जब वह घर से दूध लेने निकला था। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों के बीच गहरी दहशत है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। बीते कुछ महीनों में इलाके में छह हिंदू युवकों की हत्या हो चुकी है, जिससे समुदाय में भय और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि बार-बार सुनियोजित तरीके से हिंदू युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है। इस गंभीर घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, और जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

 

घरों के बाहर हिन्दू पलायन के लगाए पोस्टर 

उधर, सीलमपुर में रहने वाले परिवारों ने घरों के बाहर हिंदू पलायन के पोस्टर लगाए हैं। PM मोदी और CM योगी से मदद की गुहार लगाई है। इन पोस्टर्स पर लिखा है, 'हिंदू पलायन कर रहा है, योगी जी मदद करो। यह मकान बिकाऊ है, हिंदू खतरे में है।' पीड़ित ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह जे ब्लॉक, न्यू सीलमपुर का रहने वाला था। सीलमपुर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। हमलावर की तलाश में कई टीमें लगी हैं। पुलिस ने कहा- फिलहाल वारदात की वजह साफ नहीं है। आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।


 सीलमपुर हत्याकांड में मां परवीन का दर्द छलका

सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या ने इलाके को झकझोर कर रख दिया है। अब इस हृदयविदारक घटना को लेकर मृतक की मां परवीन और परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया से बात करते हुए परवीन ने बताया कि उनका बेटा दूध और समोसे लेने घर से निकला था, लेकिन कुछ ही मिनटों में उसकी हत्या की खबर मिल गई। परवीन ने दो युवकों—साहिल और गुसरा—पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि ये दोनों पहले भी अपराधों में लिप्त रहे हैं और पुलिस ने उन्हें पैसे लेकर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा किसी से लड़ाई नहीं करता था। उसे घेरकर मारा गया। उस समय एक लड़की भी उनके साथ थी।"


'अब हमें मौत के बदले मौत चाहिए'

परवीन का आरोप है कि इससे पहले भी एक लड़की को तमंचे के साथ पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। उन्होंने रोते हुए कहा, "पुलिस कुछ नहीं करती। अब हमें मौत के बदले मौत चाहिए।" परिवार के एक अन्य सदस्य ने यह चौंकाने वाला दावा किया कि उनका पूरा परिवार ही लंबे समय से निशाने पर है। उन्होंने बताया, "हमारे 7 लोगों को पहले ही मारा जा चुका है। अब बहुत हो चुका है। दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए।" इस पूरे घटनाक्रम ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब जनता की निगाहें पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

 

यह भी पढ़ेंः Delhi: सीलमपुर हत्याकांड पर BJP का पलटवार, कहा-'आतिशी बस इतना बता दें, इसे लॉ एंड ऑर्डर से कैसे जोड़ सकती हैं?

 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 19:07 IST