अपडेटेड 1 September 2024 at 15:46 IST
'केजरीवाल चोर हैं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं...', सुनीता ने हरियाणावासियों को दी 5 गारंटी
Delhi News: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने बदलाव जनसभा को संबोधित किया।
Delhi News: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने बदलाव जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हरियाणावासियों को 5 गारंटी दी। उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं को बसों में सफर फ्री है, बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा का इंतजाम है।
सुनीता केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में हर महीने महिलाओं को हजार रुपये देने की योजना लागू होने वाली है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पांच गारंटी
सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में गांरटी देते हुए कहा-
- पहली गारंटी- 24 घंटे बिजली मिलेगी
- दूसरी गारंटी- गांव शहर में मोहल्ला क्लिनिक बनेंगे
- तीसरी गारंटी- हर गांव और शहर के सरकारी स्कूल अच्छे होंगे
- चौथी गारंटी- हर महिला को हजार-हजार रुपये हर महीने मिलेंगे, दिल्ली-पंजाब में ये योजना जल्द लागू होने वाली है
- पांचवी गारंटी- हर बेरोजगार युवा को रोजगार मिलेगा
उन्होंने कहा कि आपके बेटे ने दिल्ली बदल दी, पंजाब बदल दिया, अब आपको अपने बेटे को अपने घर को ठीक करने की जिम्मेदारी देनी है। हम मिलकर नया हरियाणा बनाएंगे, इस बार अपने वोट को जाया नहीं करना है, लालच में नहीं आना है।
'केजरीवाल चोर हैं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं'
सुनीता केजरीवाल ने कहा- 'ढेर सारे ऐसे काम कर रहे हैं, जिससे लोगों की उन्नति होगी। मेरे पति अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही लाल हैं, हरियाणा के बेटे हैं। पले-बढ़े सब हिसार में ही हैं। कोई सपने में नहीं सोच सकता था कि ये हरियाणा का लड़का दिल्ली का मुख्यमंत्री बन जाएगा। अरविंद केजरीवाल का जिस दिन जन्म हुआ, उस दिन कृष्ण जन्माष्टमी थी। भगवान ने अरविंद केजरीवाल जी को खास काम करने के लिए भेजा है। अरविंद केजरीवाल ने ऐसे काम किए, पूरे देश की राजनीति में भूचाल आ गया।
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा- 'बीजेपी सरकार ने कुछ काम नहीं किए 10 साल में। मोदी जी से अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज, बिजली-पानी नहीं होता है। उनको झूठे आरोप पर जेल में डाल दिया। केजरीवाल चोर हैं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।बीजेपी को सिर्फ सत्ता में बने रहना है। उनका आप लोगों के किसी काम से मतलब नहीं है। बीजेपी को सिर्फ पार्टी तोड़ना, विपक्ष के नेताओं को जेल में डालना आता है। हरियाणा का लाल, आपका बेटा शेर है, वो पीएम मोदी के आगे झुकने वाले नहीं हैं। मैं हरियाणा की बहू आपसे पूछती हूं कि क्या आप ये अपमान बर्दाश्त करेंगे। आप अपने बेटे का साथ देंगे, 5 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव है। आप सभी जरूर वोट देने जाना है। सभी को झाड़ू का बटन दबाना है, बीजेपी को एक वोट नहीं जाना है। आप सभी को अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से जिताना है। ये हरियाणा की इज्जत का सवाल है।'
ये भी पढ़ेंः Haryana News: दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री समेत 3 विधायकों ने BJP ज्वाइन की
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 1 September 2024 at 15:43 IST