अपडेटेड 19 February 2025 at 18:27 IST

Delhi CM Oath Ceremony: PM मोदी, अंबानी-अडानी, 50 फिल्म स्टार... 25000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

पुलिस ने कहा कि चेहरे की पहचान करने वाले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गली-मोहल्ले पर नजर रखी जाएगी।

Follow :  
×

Share


Delhi CM oath ceremony: PM मोदी, अंबानी-अडानी, 50 फिल्म स्टार... 25000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर | Image: PTI

दिल्ली के रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार को नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर के मध्य, उत्तर और नयी दिल्ली क्षेत्रों में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस समारोह के राष्ट्रीय राजधानी के मध्य स्थित विशाल मैदान में दोपहर करीब 12 बजे आयोजित किये जाने की उम्मीद है। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। अधिकारी ने बुधवार को कहा, '25,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां कड़ी निगरानी रखेंगी।'

पुलिस अधिकारी ने जोर देकर कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा, 'सुरक्षा योजना के अनुसार, रामलीला मैदान और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के साथ 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। हमने 2,500 से अधिक रणनीतिक बिंदुओं की पहचान की है, जहां भारी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।'


सुरक्षा की सारी तैयारियां पूरी

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) रवींद्र यादव ने मीडिया को बताया कि दिल्ली पुलिस पिछले दो दिन से इस आयोजन की तैयारी कर रही है। पुलिस के अनुसार, कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, एसडब्लयूएटी (स्वाट) टीम को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जबकि ‘स्नाइपर’ पास की ऊंची इमारतों पर तैनात किए जाएंगे।


AI वाले CCTV कैमरों से होगी निगरानी

पुलिस ने कहा कि चेहरे की पहचान करने वाले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गली-मोहल्ले पर नजर रखी जाएगी। पुलिस की ओर से जारी यातायात परामर्श के अनुसार, यातायात को सुभाष पार्क टी-पॉइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, डीडीयू मार्ग लाल बत्ती और झंडेवालान के गोल चक्कर से परिवर्तित किया जाएगा।


दिल्ली के यातायात में परिवर्तन

गुरुवार (20 फरवरी) को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बहादुर शाह जफर मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड, कमला मार्केट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट और आसपास के इलाकों में यातायात परिवर्तन के साथ पाबंदी लगाई जा सकती है। परामर्श में कहा गया है, 'नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए पहाड़गंज की तरफ के रास्ते का उपयोग करें और अजमेरी गेट की ओर जाने से बचें।' दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर भाजपा 26 साल बाद सत्ता में आई है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली CM शपथ ग्रहण को लेकर BJP ने जारी की मेहनमानों की नई लिस्ट

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 18:27 IST