अपडेटेड 19 February 2025 at 16:05 IST

BREAKING: दिल्ली CM शपथ ग्रहण को लेकर BJP ने मेहनमानों की नई लिस्ट की जारी, पवन कल्याण समेत ये नाम शामिल, देखें List

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। शाम 7 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।

Follow :  
×

Share


दिल्ली CM शपथ ग्रहण को लेकर BJP ने मेहनमानों की नई लिस्ट की जारी, पवन कल्याण समेत ये नाम शामिल, देखें List . | Image: Republic

Delhi CM Oath Ceremoney Guest List: दिल्ली में 27 सालों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। शाम 7 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की नई लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में साउथ सिनेमा के स्टार और तेलंगाना के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के साथ कई नए नाम सामने आए हैं।

 

8 फरवरी को घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने 27 सालों के बाद पूर्ण बहुमत से सत्ता हासिल की और 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें हासिल कीं इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिलीं, जबकि ये लगातार तीसरा ऐसा चुनाव रहा है जब दिल्ली में बीजेपी का खाता भी नहीं खुल पाया है। इस जीत के साथ ही आज शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक करके मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है। रामलीला मैदान में 20 फरवरी को कार्यक्रम रखा गया है, जो इस समय भगवा झंडों से पटा पड़ा है। रामलीला मैदान के बाहर भी बीजेपी के पोस्टर और होर्डिंग लगे हैं।

दिल्ली पुलिस ने लिया तैयारियों का जायजा

वहीं रामलीला ग्राउंड में होने वाले सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुधवार (19 फरवरी) को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने तैयारियों का जायजा लिया। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ स्पेशल सीपी ला एंड आर्डर, स्पेशल cp ट्रैफिक और दिल्ली पुलिस के कई डीसीपी रामलीला ग्राउंड में उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारी की है, क्योंकि यहां वीआईपी, वीवीपीआई मूवमेंट रहेगा। इसका मतलब है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई रास्तों को भी डायवर्ट किया जाएगा। सुबह 7 से शाम 4 तक रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों पर डायवर्सन रहेगा। कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रण करने के लिए कुछ रास्तों को बंद भी किया जाएगा।

 

रामलीला मैदान में 5000 सुरक्षाकर्मी की तैनाती

रामलीला मैदान क्षेत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। कानून व्यवस्था और यातायात के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियों को भी तैनात किया जाएगा। किसी घटना के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया दल भी तैनात रहेगा। कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीआरबी वैन और स्वाट दल की 2500 से अधिक स्थानों पर तैनाती की जाएगी। रामलीला मैदान में एसपीजी, अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस का बहुस्तरीय घेरा मौजूद रहेगा। कई रणनीतिक स्थलों पर स्नाइपर की तैनाती भी की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः  दिल्ली में शपथ का कार्यक्रम और मेहमानों की लिस्ट, यहां देखिए सबकुछ

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 15:21 IST