अपडेटेड 1 April 2024 at 18:02 IST

तिहाड़ जेल नंबर 2 में अकेले कटेंगी अरविंद केजरीवाल की रातें, संजय सिंह को किया गया शिफ्ट

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहेंगे। यहां उन्हें तिहाड़ जेल नंबर 2 में अकेले रहना होगा। संजय सिंह को कुछ दिन पहले ही शिफ्ट किया गया।

Follow :  
×

Share


तिहाड़ जेल नंबर 2 में अकेले कटेंगी अरविंद केजरीवाल की रातें | Image: Republic

Delhi CM Arvind Kejriwal : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट से तिहाड जेल ले जाया गया है। यहां अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे। संजय सिंह को कुछ दिन पहले ही जेल नम्बर 5 में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले संजय सिंह को जेल नंबर 2 में रखा गया था।

तिहाड़ जेल में और भी कई आम आदमी पार्टी के नेता बंद हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ में बंद हैं। उन्हें जेल नंबर 1 में रखा गया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को 7 नंबर जेल में रखा गया है। इसके अलावा संजय सिंह नंबर 5 और के. कविता जेल नंबर 6 में बंद हैं।

अरविंद केजरीवाल की मांगें

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे। 22 मार्च को उनकी पहली पेशी हुई थी, जहां से उनको 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। इसके बाद 28 मार्च को दूसरी पेशी हुई और 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। अब सोमवार को हुई तीसरी पेशी में दिल्ली सीएम को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से कई मांगें की हैं।

  • पहली मांग- धार्मिक लॉकेट
  • दूसरी मांग- मेज और कुर्सी
  • तीसरी मांग- 3 किताबें (रामायण, भगवत गीता और हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड)
  • चौथी मांग- स्पेशल डाइट
  • पांचवीं मांग- दवाइयां

आतिशी-सौरभ का भी आया जिक्र

शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ भेजा गया, तो दूसरी तरफ आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है। दिल्ली सरकार के दो अहम मंत्री और AAP नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम का जिक्र शराब घोटाले की सुनवाई के दौरान किया गया।

दरअसल, इसी घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल के हवाले से ED के वकील ने आतिशी और सौरभ के नाम का कोर्ट के सामने लिया। इस दौरान कोर्ट रूम में आतिशी और सौरभ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि अपना नाम सुनकर दोनों नेता चौंक गए। हालांकि दोनों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। आप को बता दें कि कोर्ट में ED के वकील ASG राजू ने केजरीवाल के हवाले से यह दावा किया है कि ED के अनुसार केजरीवाल ने पूछताछ में दोनों नेताओं का नाम लिया है।

ये भी पढ़ें: हिंदू पक्ष की फिर बड़ी जीत, ज्ञानवापी तहखाने में होती रहेगी पूजा; जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 1 April 2024 at 16:23 IST