अपडेटेड 30 December 2025 at 13:41 IST
दिल्ली विधानसभा में प्रदूषण को लेकर प्रस्ताव लाएगी सरकार, 5 जनवरी से शुरू होगा सत्र, CAG रिपोर्ट को लेकर मच सकता है घमासान
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा। मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि विधानसभा में सरकार पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर प्रस्ताव लाएगी। प्रदूषण को लेकर विधानसभा में चर्चा की जाएगी।
Delhi Assembly Session: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है। 5 जनवरी से दिल्ली विधानसभा के इस सत्र की शुरुआत होगी। 4 दिन के शीतकालीन सत्र में प्रदूषण और CAG रिपोर्ट को लेकर हंगामा मच सकता है। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान क्या-क्या होगा?
दिल्ली विधानसभा का यह सत्र चार दिन का होगा, जो 5 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक चलेगा। इसकी शुरुआत उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण से होगी। सत्र में CAG की अहम रिपोर्ट पेश की जाएगी।
विधानसभा में प्रदूषण पर होगी चर्चा
विधानसभा सत्र पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "दिल्ली की सीएम ने विधानसभा का सत्र 5 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया है। ये 4 दिन का सत्र होगा। इसमें प्रदूषण के ऊपर चर्चा होगी। दिल्ली विधानसभा सत्र में दिल्ली सरकार पर्यावरण और प्रदूषण के ऊपर प्रस्ताव लेकर आ रही है, जिस पर सभी चर्चा करेंगे। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर क्या हालात हैं, क्यों है, इनके पीछे की क्या वजह है, विधानसभा में पूरे 20 साल के लेखा-जोखा और मौजूदा हालात पर चर्चा होगी।"
उन्होंने विपक्ष से अपील करता हूं कि आप आपकी सरकार ने पिछले 10-12 साल में जो-जो प्रदूषण कम करने के लिए काम किए उसका रिपोर्ट जरूर लेकर आए और हम उस पर चर्चा करेंगे।
CAG रिपोर्ट भी होगी पेश
कपिल मिश्रा ने आगे बताया कि CAG की कुछ रिपोर्ट्स दिल्ली विधानसभा में पेश की जाएंगी। उन्होंने बताया कि शीश महल के भ्रष्टाचार के ऊपर, दिल्ली जल बोर्ड 2022 तक के कार्रवाई हुई, दिल्ली की यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन में हुई अनियमितताएं हुई... उस पर चर्चा करेंगे।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कल शाम एक त्वरित एक्शन लिया, एक रजिस्ट्रार और तहसीलदार जिनके खिलाफ की शिकायतें आई थी, उनको तत्काल सस्पेंड करने का लिया गया है। दिल्ली सरकार की तरफ से मैं ये कहना चाहता हूं कि कोई भी अधिकारीगण इस गलतफहमी में न रहें कि अभी आम आदमी पार्टी की सरकार और करप्शन और कमीशनखोरी और चोरी चलेगी, लूट चलेगी।
‘केजरीवाल की चोरी और करप्शन की नीतियां अब नहीं चलेंगी’
उन्होंने कहा कि सरकार बदल चुकी है, चोरों को दिल्ली की जनता ने हरा दिया है और अगर कोई भी जनता के किसी भी काम के लिए किसी प्रकार की रिश्वत लेने की कोशिश करेगा, भ्रष्टाचार करने की कोशिश करेगा, तो इन दो अधिकारी के साथ हुआ है, बाकी के साथ भी वही कार्रवाई की जाएगी। जनता के साथ किसी भी प्रकार का दबाव, लेनदेन की बात करने वाले अधिकारी यह समझ लें कि केजरीवाल की सरकार जा चुकी हैं। केजरीवाल की चोरी और करप्शन की नीतियां अब नहीं चलेंगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 13:41 IST