अपडेटेड 22 July 2025 at 18:59 IST

BREAKING: दिल्ली एयरपोर्ट से बड़ी खबर, हांगकांग से आ रहे Air India के विमान में लैंड करते ही लगी आग

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि लैंड करते समय एयर इंडिया के प्‍लेन में आ लग गई। जहाज हांगकांग उड़ा था और दिल्‍ली लैंड हो रहा था।

Follow :  
×

Share


Air India flight | Image: X

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि लैंड करते समय एयर इंडिया के प्‍लेन में आ लग गई। जहाज हांगकांग उड़ा था और दिल्‍ली लैंड हो रहा था। एयर इंडिया की तरफ से जो बयान आया है, उसके मुताबिक विमान की सहायक पॉवर यूनिट (APU) में आग लग गई। राहत की बात यह कि इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक हांगकांग से दिल्ली आई फ्लाइट नंबर AI 315 के एक यूनिट में लैंडिंग के तुरंत बाद आग लग गई। विमान की सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब यात्री उतरने लगे थे। हालांकि APU लैंडिंग के बाद ऑटोमेटिक रूप से बंद हो गया था। विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को आग लगने की जानकारी दे दी गई है।

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि यात्री उतरना शुरू कर चुके थे। सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU को ऑटोमेटिकिली बंद कर दिया गया था। विमान को कुछ नुकसान हुआ है। गौर करने वाली बात यह कि घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि उसने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के बेड़े की फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग सिस्टम की एहतियाती छानबीन पूरी कर ली है।

बता दें कि अहमदाबाद प्ले जांच के बाद विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा था कि हादसा होने से पहले विमान के फ्यूल स्विच बंद कर दिए गए थे। इसके बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया को 21 जुलाई तक अपने बेड़े में शामिल बोइंग 787 और 737 विमानों में फ्यूल स्विच के लॉकिंग सिस्टम की एहतियाती जांच करने का निर्देश दिया था। अब एयर लाइन का कहना है कि इन यत्रों में किसी प्रकार की खामी नहीं पाई गई है।

इसे भी पढ़ें- शक्ल हू-ब-हू, आदतें भी एक जैसी... इस गांव में दो बहनों के पुनर्जन्‍म लेने की कहानी से सब हैरान; बताया मौत का कारण और बाप का नाम, सब सच

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 18:31 IST