अपडेटेड 1 October 2024 at 18:03 IST
Delhi: नांगलोई कॉन्स्टेबल हत्या केस में आरोपी ड्राइवर को 2 दिन की पुलिस रिमांड, कल हुई थी गिरफ्तारी
दिल्ली: नांगलोई इलाके में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या के मामले में आरोपी ड्राइवर धर्मेंद्र गुलिया को तीस हजारी कोर्ट ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।
अखिलेश राय
Nangloi constable murder case: दिल्ली के नांगलोई इलाके में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या के मामले में आरोपी ड्राइवर धर्मेंद्र गुलिया को तीस हजारी कोर्ट ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने धर्मेंद्र की 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी। पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र को पोंटासाहिब लेकर जाना है क्योंकि धर्मेंद्र फरार होने के बाद वहीं पर गया था।
इससे पहले 30 सितंबर को नांगलोई इलाके में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या के मामले में आरोपी ड्राइवर धर्मेंद्र गुलिया को गिरफ्तार किया था। धर्मेंद्र घटना के बाद से ही फारार चल रहा था। FIR के मुताबिक, धर्मेंद्र गुलिया ही घटना के समय कार को चला रहा था।
3 दिन की पुलिस रिमांड पर रजनीश
दिल्ली के नांगलोई इलाके में नाइट ड्यूटी कर रहे दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल की गाड़ी से घसीट कर हत्या के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने आरोपी रजनीश को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। दिल्ली पुलिस ने रजनीश की पांच दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने 3 दिन ही मंजूरी दी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि रजनीश गाड़ी में बैठा हुआ था, मामले में गाड़ी के ड्राइवर और गाड़ी के मालिक को पकड़ना है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जो गाड़ी चला रहा था वह अभी फरार है, सह आरोपी के बारे में पता करना है, रजनीश को हिमाचल लेकर जाना है।
नांगलोई में पुलिस कॉन्सटेबल की हत्या
पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में दो कार सवार युवकों ने एक पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर कुचलकर मार डाला। रविवार तड़के गश्त के दौरान 30 साल के पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है कि कार सवारों ने बाइक को टक्कर मारते से पहले पुलिसकर्मी को धमकाया था। जब कांस्टेबल ने पीछा किया तो कार सवार युवकों ने बाइक को टक्कर मार दी और करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। इसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 October 2024 at 18:03 IST