अपडेटेड 20 March 2025 at 17:25 IST
Delhi: रोहिणी में मुठभेड़ के बाद 3 अपराधी गिरफ्तार, अधिकारी ने दी जानकारी
दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेगमपुर स्थित पंसाली रोड पर अपराधियों की घेराबंदी के लिए जाल बिछाया गया था। अपराधियों की पहचान गोविंद उर्फ कोहली (33), कृष्णा उर्फ किन्हा और दाऊद उर्फ समीर के रूप में हुई है। तीनों का अपराधिक इतिहास रहा हैं।
आरोपी कार में थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए गए, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोविंद और कृष्णा के पैर में गोली लगी जिसके बाद उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक..
पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने कुल पांच राउंड फायरिंग की। तीसरा आरोपी दाऊद मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से दो पिस्तौल बरामद हुईं। आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी नेताजी सुभाष प्लेस से चोरी की गई थी। गोविंद पर 70, कृष्णा पर 16 और दाऊद पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 17:25 IST