अपडेटेड 8 June 2024 at 15:56 IST
मोदी 3.0 शपथग्रहण समारोह का काउंटडाउन शुरू, यहां विदेशी मेहमानों को परोसी जाएगी दूध जलेबी
नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण 9 जून को शाम सवा 7 बजे होगा।कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पधारेंगे उनके लिए खास इंतजामात भी किए गए हैं।
कोमल बहल
Modi 3.0 Swearing In Ceremony: मोदी 3.0 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद कर दिया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंच गई हैं तो दुनिया के कई शीर्ष नेताओं के आने का सिलसिला जारी है।
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम के तौर पर देश की कमान संभालेंगे। कार्यक्रम को खास बनाने के लिए कई देशों के शीर्ष नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू सहित कई लोग शामिल हैं। इन आमंत्रित मेहमानों का भारतीय संस्कृति और परम्परानुसार स्वागत किया जाएगा।
भारतीय परम्परा की दिखेगी झलक
मेहमाननवाजी का इंतजाम ताज होटल में भी किया गया है। दरअसल, शपथ समारोह में विदेश के कई बड़े चेहरे हिस्सा लेंगे। ताज होटल के मैनेजर ने रिपब्लिक मीडिया को बताया कि विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय संस्कृति के अनुसार किया जाएगा। फूल के गुलदस्ते के साथ टीका लगाया जाएगा। इसके बाद मुंह मीठा कराया जाएगा!
दूध जलेबी और क्या क्या?
शपथ ग्रहण समारोह में आए विदेशी मेहमानों को भारत के पारंपरिक भोजन भी परोसे जायेंगे। Taj Hotel के chef ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आ रहे विदेशी मेहमानों के लिए भारत के स्वादिष्ट और पारंपरिक भोजन तैयार किए जा रहे है। देश के अलग अलग राज्यों के व्यंजनों को परोसा जाएगा। 9 जून का दिन देशवासियों के लिए एक खुशी का पल होगा ऐसे में दूध जलेबी से विदेशी मेहमानों का मुंह मीठा करवाया जाएगा।
9 जून को शपथ ग्रहण
7 जून को एनडीए गठबंधन के दलों ने पीएम मोदी को अपना नेता चुना था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी को अगली सरकार बनाने और प्रधानमंत्री के रूप में अपना लगातार तीसरा कार्यकाल शुरू करने के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद राष्ट्रपति भवन ने घोषणा की कि नई सरकार में रविवार को शाम 7.15 बजे शपथ लेगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किए गए पत्र में केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की भी शपथ दिलाई जाएगी।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 8 June 2024 at 15:43 IST