अपडेटेड 24 October 2025 at 14:05 IST
दिवाली पर दिल्ली को दहलाने की साजिश का पर्दाफाश, साउथ दिल्ली के मॉल की रेकी, कई मार्केट निशाने पर... ISIS मॉड्यूल के 2 आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ा खुलासा किया है। ISIS के एक सक्रिय मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए स्पेशल सेल ने दो खूंखार आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
Delhi News : दिल्ली में बड़ा आतंकी खतरा टल गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकी फिदायीन अटैक की ट्रेनिंग ले रहे थे और दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों को निशाना बनाने की तैयारी में थे। इनके निशाने पर साउथ दिल्ली के मॉल और कई मार्केट थी।
दिल्ली पुलिस ने एक आतंकी को साउथ दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से और दूसरे को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से पकड़ा है। दोनों आतंकियों की उम्र 20-26 साल के बीच बताई जा रही है, ये देश में फिदायीन हमले की फिराक में थे। आतंकियों का मकसद स्लीपर सेल में ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को जोड़ना था और केमिकल हथियार बनाने में एक्सपर्ट बताए जा रहे हैं।
भीड़भाड़ वाले इलाकों थे टारगेट
दोनों आरोपी फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले चुके थे और दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों में विस्फोटक हमले की योजना बना रहे थे। यह कार्रवाई न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए एक राहत की सांस है, खासकर दिवाली के त्योहार के ठीक पहले। स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सनसनीखेज खुलासे की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दोनों ने ISIS के वैचारिक जहर को फैलाने और विस्फोटक हमलों की साजिश रची थी। कुशवाह ने कहा,
"ये दोनों भीड़भाड़ वाले इलाकों में ब्लास्ट की योजना बना रहे थे। उनके पास से IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने का सामग्री, ISIS प्रचार वीडियो, लैपटॉप में डेटा और टाइमर बनाने की वीडियो बरामद हुई हैं।"
सीरिया-तुर्की बॉर्डर पर हैंडलर
फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले चुके दोनों आरोपी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों में विस्फोटक हमले की योजना बना रहे थे। स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से ISIS हैंडलर्स के संपर्क में थे। इनका हैंडलर सीरिया-तुर्की बॉर्डर क्षेत्र में कहीं है। गिरफ्तारियों से पहले स्पेशल सेल को इनके संदिग्ध गतिविधियों की भनक लगी थी।
दिल्ली पुलिस ने पहली गिरफ्तारी 16 अक्टूबर को दिल्ली से हुई, जबकि भोपाल निवासी अदनान को 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश से दबोचा गया। दिलचस्प बात यह है कि भोपाल वाले अदनान को उत्तर प्रदेश एटीएस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी थी। उस समय वह भारत में ISIS के मीडिया प्रचार का काम कर रहा था।
साउथ दिल्ली के मॉल की रेकी
आरोपियों ने साउथ दिल्ली स्थित एक बड़े मॉल और एक पब्लिक पार्क की रेकी की थी। उनके पास से प्रमुख स्थलों की फोटो भी बरामद हुई हैं। दोनों इंस्टाग्राम आईडी के जरिए ISIS प्रचार वीडियो शेयर कर रहे थे और दो-तीन लोग आईडी को चला रहे थे। दिल्ली के आसपास की मीटिंग्स में उन्होंने दिवाली पर बड़ा धमाका करने की चर्चा की थी। जांच में एक घड़ी भी मिली, जिसका इस्तेमाल टाइमर के रूप में किया जा रहा था। इसके अलावा, IED और टाइमर बनाने की विस्तृत वीडियो उनके डिवाइसों में पाई गईं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 13:54 IST