अपडेटेड 18 April 2024 at 15:51 IST
CM अरविंद केजरीवाल तिहाड़ में खा रहें हैं आलू पूरी, आम और मिठाई; इसलिए बढ़ रहा शुगर लेवल- ED का दावा
Delhi Liquor Policy : ED ने CM केजरीवाल का शुगर बढ़ने की वजह घर का खाना बताया है। वो आलू पूरी, आम, मिठाई, शक्कर की चाय और मीठी चीजें खा रहे हैं।
Arvind Kejriwal : ED ने दिल्ली के शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुगर के मरीज हैं। उन्होंने अपने शुगर लेवल की नियमित जांच की मांग उठाते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अब उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली है।
अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि वह संशोधित याचिका दाखिल करेंगे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED से जवाब मांगा था। ED ने कहा कि हमने केजरीवाल के शुगर लेवल को लेकर जेल ऑथारिटी से रिपोर्ट मांगी थी और केजरीवाल का डाइट चार्ट भी मांगा था। अब ED ने अरविंद केजरीवाल के वजन बढ़ने का कारण बताया है।
'आलू पूरी, आम और मिठाई से बढ़ा वजन'
ED ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर बढ़ने की वजह उनके घर का खाना बताया है। ED ने कहा कि केजरीवाल घर के खाने में आलू पूरी, आम, मिठाई, शक्कर की चाय और मीठी चीजें खा रहे हैं। जिसकी वजह उनका शुगर बढ़ रहा है। जिसे मेडिकल के आधार पर जमानत दाखिल करने का आधार बनाया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल के वकील ने ED की दलील का विरोध करते हुए कहा कि ED मीडिया के लिए यह बयान दे रही है। केजरीवाल का खाली पेट शुगर 173, 267 तक गया है और यह बहुत अधिक है। कोर्ट ने कहा कि यह जेल ऑथरिटी से केजरीवाल की डाइट का चार्ज मांगेगी।
केजरीवाल पर क्या है आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक को 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था। ED ने केजरीवाल पर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की पूरी साजिश में शामिल होने, नीति का मसौदा तैयार करने और लागू करने, दलालों को लाभ पहुंचाने और अनुसूचित अपराध से उत्पन्न आय के कुछ हिस्से का उपयोग करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सोमवार को समाप्त हो गई थी। सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। ED ने कोर्ट से 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। अब केजरीवाल 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहेंगे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 April 2024 at 15:43 IST