अपडेटेड 18 February 2025 at 12:12 IST

दिल्ली-NCR में सुबह बादल छाए, कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी होने का अनुमान व्यक्त किया है।

Follow :  
×

Share


इंडिया गेट | Image: Shutterstock

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी होने का अनुमान व्यक्त किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में रोहिणी, बादली, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, वसंत विहार, वसंत कुंज और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत था। आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 211 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 12:12 IST