अपडेटेड 10 July 2024 at 20:42 IST
RML अस्पताल रिश्वत कांड मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, डॉक्टर समेत 9 कर्मचारी गिरफ्तार
आरएमएल अस्पताल में कथित रिश्वतकांड का भंडाफोड़ करने के 60 दिन के भीतर एजेंसी ने सीबीआई की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
RML Hospital Bribery Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक कंपनी के स्टेंट और अन्य सर्जिकल सामान की सिफारिश करने के एवज में कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में राम मनोहर लोहिया (आरएमएल)अस्पताल के हृदयरोग विशेषज्ञ पर्वतगौड़ा चन्नपागौड़ा, बिचौलिये और सर्जिकल सामान के आपूर्तिकर्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने आरोप पत्र में सहायक प्रोफेसर पर्वतगौड़ा के अलावा सर्जिकल आपूर्तिकर्ता नागपाल टेक्नोलॉजी के नरेश नागपाल, साइनमेड के अबरार अहमद, बायोट्रोनिक्स के बिक्री प्रबंधक आकर्षण गुलाटी और उसकी सहयोगी मोनिका सिन्हा एवं अन्य को भी नामजद किया है।
अधिकारियों ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में कथित रिश्वतकांड का भंडाफोड़ करने के 60 दिन के भीतर एजेंसी ने सीबीआई की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 120बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टचार निरोधक कानून की सुसंगत धाराएं लगाई हैं। सीबीआई ने अस्पताल में कई स्तर पर चल रहे रिश्वत कांड का नौ मई को भंडाफोड़ किया था और पर्वतगौड़ा सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया था।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने हृदय रोग के प्रोफेसर अजय राज, लिपिक भुवल जायसवाल और संजय कुमार, अस्पताल के कैथ लैब के प्रभारी रजनीश कुमार, बिचौलिये विकास कुमार और चिकित्सा उपकरण आपूर्तिकर्ता नागपाल टेक्नोलॉजी के नरेश नागपाल , भारती मेडिकल टेक्नोलॉजी के भरत सिंह दलाल और साइनमेड के अबरार अहमद को भी गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच चल रही है और मामले में एजेंसी पूरक आरोप पत्र दाखिल कर सकती है। सीबीआई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि पर्वतगौड़ा सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को चुनिंदा उत्पादों की सिफारिश करने के लिए चिकित्सा उपकरण और स्टेंट आपूर्तिकर्ताओं से रिश्वत ले रहे थे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 20:42 IST