अपडेटेड 22 May 2024 at 13:02 IST
'जो पूरी दिल्ली में CCTV लगाने की बात करते थे, वो...',स्वाति मालीवाल मामले में BJP का बड़ा हमला
दिल्ली CM के आवास पर महिला सांसद की पिटाई के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
सोमवार (13 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई का मामला तब सामने आता है जब वो पीसीआर कॉल करके दिल्ली पुलिस से मौखिक शिकायत दर्ज करवाती हैं। देखते ही देखते इस मामले ने तूल पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस ने मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में दिल्ली के विपक्ष में बैठी बीजेपी ने दिल्ली के सीएम आवास का CCTV फुटेज मांग लिया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'अपनी ही पार्टी की महिला सांसद का सम्मान ध्वस्त करने से लेकर प्रशासनिक नियमों को ध्वस्त करने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है। जो कभी पूरे दिल्ली में CCTV लगवाने की बात किया करते थे। वो आज अपने ही दफ्तर की CCTV फुटेज नहीं दे पा रहे हैं।'
महिला सांसद की पिटाई ने उजागर की AAP की असलियत
इसके पहले 21 मई को भी BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला था। बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली के सीएम आवास पर महिला सांसद से हुई मारपीट को लेकर पार्टी को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि ये घटना आम आदमी पार्टी की असलियत को उजागर करती है। महिला सांसद की पिटाई की घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली वासियों के मन में कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
अपॉइंटमेंट के बिना दफ्तर आने पर पिटाई करेंगे दिल्ली सीएम
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने महिला सांसद की पिटाई पर दिल्ली CM से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर आपकी पार्टी की कोई महिला सांसद बिना अप्वाइंटमेंट के मिलने आपके पास पहुंचेगी तो आप उसकी पिटाई करेंगे। देश के हर प्रदेश के मुख्यमंत्री का एक दैनिक शेड्यूल होता है। ऐसे में अगर आप अपने आवास में हैं और मुलाकात नहीं करना चाहते हैं तो बता दीजिए कि आप उनसे नहीं मिलना चाहते हैं। आप चाहें तो अपॉइंटमेंट लिस्ट को जारी करके भी इस बात को बता सकते हैं कि आपका उनके साथ कोई अपॉइंटमेंट नहीं था, लेकिन यहां ये भी बड़ी बात है कि अगर बता दीजिए कि आपका उनके साथ कोई अपॉइंटमेंट नहीं था तो स्वाति मालीवाल अंदर कैसे पहुंची?
ये भी पढ़ेंः Breaking:'गंदी बातें, पर्सनल तस्वीरें, नेता का फोन...',स्वाति मालीवाल
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 22 May 2024 at 13:02 IST