अपडेटेड 17 May 2025 at 09:14 IST
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, ट्रेन के लिए करना होगा 35 मिनट का इंतजार, ये है बड़ी वजह
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से सफर करने वाले यात्रियों को आज, शनिवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। DMRC ने मेट्रो ट्रेन के समय में बदलाव किया है।
Delhi Metro New Schedule: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने यात्रियों के साथ एक अहम जानकारी साझा की है, जिसमें कुछ लाइनों पर ट्रेन के समय में बदलाव किया है जिसकी वजह से मेट्रो ट्रेन सर्विस रेगुलर तौर से नहीं चलेंगी। तो आप अगर ऑफिस के लिए निकल रहे हैं तो नए टाइम से अपडेट हो जाएं वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस बदलाव का असर कुछ ही स्टेशनों पर पड़ेगा।
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन( Yellow Line) से सफर करने वाले यात्रियों को आज, शनिवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक सूचना जारी कर बताया है कि 17 मई शनिवार की सुबह से येलो लाइन के कश्मीरी गेट से सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सेक्शन पर मेट्रो सेवाएं नियमित रूप से नहीं चलेंगी। आज इस लाइन पर हर 35 मिनट बाद मेट्रो ट्रेन मिलेगी।
Yellow Line पर हर 35 मिनट बाद मिलेगी मेट्रो
DMRC ने X पर पोस्ट कर नए शेड्यूल की जानकारी दी है। पोस्ट में बताया गया है कि ट्रेन सेवा का शेड्यूल में ये बदलाव मेंटेनेंस वर्क के चलते किया गया है। शनिवार को येलो लाइन के कश्मीरी गेट से सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सेक्शन पर हर 35 मिनट पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी। हालांकि, येलो लाइन के टर्मिनल स्टेशनों, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और समयपुर बादली से पहली मेट्रो के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
DMRC ने यात्रियों को दिया ये विकल्प
डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो से हर रोज सफर करने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि अगर आप कश्मीरी गेट, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट या मंडी हाउस जैसे स्टेशनों से यात्रा कर रहे हैं तो आज इसके लिए वायलेट लाइन के विकल्प को चुन सकते हैं। DMRC ने यह भी बताया कि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट से समयपुर बादली की ओर जाने वाली पहली मेट्रो अब 05:55 बजे चलेगी, जो पहले 05:45 बजे चलती थी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 09:14 IST