अपडेटेड 18 February 2025 at 11:00 IST

दिल्‍ली में फिर रफ्तार का कहर, ऑडी ने स्कूटी को मारी टक्कर, कार के उड़े परखच्चे; ड्राइवर गिरफ्तार

दिल्ली के जोर बाग में लोधी रोड पर एक ऑडी कार और स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि महंगी गाड़ी ऑडी के भी परखच्चे उड़ गए।

Follow :  
×

Share


ऑडी के ड्राइवर ने स्कूटी को मारी टक्कर | Image: Republic

Audi Hit Scooty : दिल्ली के जोर बाग में लोधी रोड पर एक ऑडी कार और स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि महंगी गाड़ी ऑडी के भी परखच्चे उड़ गए, सड़क हादसे में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अक्सर महंगी गाड़ियों को राह चलते लोगों को टक्कर मारते हुए हादसों की जानकारी मिलती है, बड़ी गाड़ियों का तो कम ही कुछ बिगड़ता है लेकिन सड़क पर कुछ लोग इन गाड़ियों का शाकिर हो जाते हैं। ऐसा ही ये मामला दिल्ली के जोरबाग का है। 

ज्यादा मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में दोनों स्कूटी सवार घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां नैतिक की हालत स्थिर है, जबकि तुषार की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एक कार चला रहा था और दूसरा उसके साथ बैठा था। ये हादसा कार ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ।

ऑडी का अगला हिस्सा चकनाचूर

पुलिस ने धारा 281/125(ए) बीएनएस (279/337) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर कार का जो वीडियो सामने आया है, उसमें लाल रंग की ऑडी कार आगे से चकनाचूर हो चुकी है। इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूटी सवार लोगों को गाड़ी कितनी तेजी से टक्कर मारी होगी। घटनास्थल पर पास में ही चप्पले भी दिख रही है, जो कि स्कूटी सवार लोगों की हो सकती है।

मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे भी हादसा

नैतिक के रिश्तेदार शुभम ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि ऑडी तेज गति से आ रही थी और उसने स्कूटर को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि परिवार ने अभी तक नैतिक की हालत नहीं देखी है, 'इसलिए हम उसके बारे में कुछ नहीं कह सकते, उसके पैर में चोट है।' पुलिस ने बताया कि एक अन्य हादसे में, दिल्ली की 46 साल की महिला की मौत हो गई और उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जब उनकी कार मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे से कई बार पलटी और हरियाणा के नूंह में सड़क किनारे खाई में जा गिरी। राजधानी दिल्ली में अक्सर महंगी तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें : उदित का नाम लेकर फराह ने सानिया मिर्जा के बेटे से की ऐसी डिमांड, VIDEO

 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 09:29 IST