अपडेटेड 7 February 2025 at 16:52 IST
BIG BREAKING: अरविंद केजरीवाल के घर से निकली ACB की टीम, ढाई घंटे तक किया इंतजार; नहीं की पूछताछ
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले बीजेपी पर प्रत्याशियों की कथित रूप से खरीद फरोख्त की कोशिश के आरोप लगाए।
ACB की टीम बिना पूछताछ के अरविंद केजरीवाल के घर से वापस लौटी। ढाई घंटे के इंतजार के बाद टीम को नहीं मिला कोई सुराग। पहले संजय सिंह निकले फिर एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास से निकली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले बीजेपी पर प्रत्याशियों की कथित रूप से खरीद फरोख्त की कोशिश के आरोप लगाए। जिसके बाद एलजी के आदेश पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम भी सबूत मांगने के लिए AAP नेताओं से पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर पहुंच गई थी।
केजरीवाल के आवास पर संजय सिंह से शिकायत लेने के बाद ACB ने उनका बयान दर्ज किया, जिसमें ACB ने उनसे आरोपों पर तमाम सुबूत मांगे। ACB ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस दिया और कहा कि वो अपना बयान दर्ज करवाए। आम आदमी पार्टी की लीगल सेल की टीम ने नोटिस की कॉपी रिसीव की है। इस दौरान संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उसे देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया है।
BJP पर आप नेता संजय सिंह का हमला
संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा देश की अन्य पार्टियों को तोड़ने में विश्वास करती है बीजेपी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में सरकारें गिरा दीं। क्या हमें उनसे प्रमाण पत्र चाहिए कि वे बेईमान नहीं हैं हमने इस बारे में शिकायत की है और जांच की मांग की है हमारे आरोपों के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली एलजी के पास गए और उन्होंने एसी को एक पत्र लिखा है मैं शिकायत दर्ज कराने आया हूं और इसकी जांच चाहता हूं मैंने आप नेता मुकेश कुमार अहलावत का फोन नंबर दिया है उनसे भी संपर्क किया गया।
एग्जिट पोल में दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद से 'आप' का ड्रामा
5 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए अब 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। 5 फरवरी को वोटिंग के बाद अधिकतर Exit Poll में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के संकेत दिए गए। हालांकि आम आदमी पार्टी को भी बहुमत के इर्द-गिर्द ही रहने का अनुमान लगाया गया। एग्जिट पोल के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगा दिए कि बीजेपी ने कई AAP प्रत्याशियों को फोन किए हैं और करोड़ों रुपये के साथ मंत्री का लालच दिया है। उन आरोपों को लेकर बीजेपी भी सबूत मांग रही है।
AAP के आरोपों को लेकर LG ने बैठाई जांच
आम आदमी पार्टी के आरोपों को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच बैठा दी है। एलजी ने एसीबी को जांच करने के आदेश दिए। दिल्ली राजनिवास की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है- 'मीडिया में ये व्यापक रूप से बताया गया है कि आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी प्रत्याशियों को AAP छोड़कर पार्टी में शामिल होने के लिए रिश्वत की पेशकश कर रही है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बीजेपी पर उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री समेत AAP के वरिष्ठ नेताओं ने उन आरोपों को दोहराया। शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी की ओर से एक ज्ञापन मिला, जिसमें कहा गया है कि आरोप झूठे और निराधार हैं। उपराज्यपाल ने इच्छा व्यक्त की है कि इस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए एसीबी की तरफ से गहन जांच की जानी चाहिए।'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 16:35 IST