अपडेटेड 6 August 2024 at 11:21 IST

Breaking: संसद भवन में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, बांग्लादेश हिंसा को लेकर हुई चर्चा

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में घटित बड़े घटनाक्रम के बाद राजधानी में हलचल बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर संसद भवन में सुबह 10 बजे बै

Follow :  
×

Share


All-party meeting | Image: ANI

Meeting amid Bangladesh Current Situation: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में तमाम बड़े घटनाक्रम के बाद संसद भवन में बैठक बुलाई गई। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के हालातों की जानकारी दी।

केंद्र की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की। इस दौरान विदेश मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश के हालात पर भारत नजर बनाए हुए है। उन्होंने आगे बताया कि पड़ोसी मुल्क में अभी लगभग 12 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। इसके अलावा शेख हसीना के भारत या किसी और देश में शरण लेने को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है।

विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को कराया था अवगत

मालूम हो कि इससे एक दिन पहले (5 अगस्त)  जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बांग्लादेश में तेजी से बदल रहे हालातों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा जयशंकर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी घटनाक्रम से अवगत कराया था।

अचानक कैसे बिगड़े बांग्लादेश में हालात?

बांग्लादेश बीते कई दिनों से नौकरी में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर हिंसा की आग में झुलस रहा है। सोमवार (5 अगस्त) को मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने ढाका के लिए एक मार्च शुरू किया। यहां इस दौरान देखते-देखते ही हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया। जब भीड़ पीएम आवास के अंदर घुसी तो शेख हसीना वहीं मौजूद थीं। इसके बाद उन्हें आनन फानन में एयरलिफ्ट किया गया।

यह भी पढ़ें: 'जो पूछते हैं राम राज्य क्यों उन्हें...', बांग्लादेश में तख्तापलट पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत?

 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 09:48 IST