अपडेटेड 19 February 2025 at 20:04 IST
Delhi CM: विधायक दल की बैठक में सभी MLA के फोन बंद, रविशंकर प्रसाद करेंगे नए CM का ऐलान, ये बन सकते हैं मंत्री
बीजेपी विधायक दल की बैठक कार्यालय में शुरू हो गई है। बस थोड़ी देर में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका ऐलान हो जाएगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बस थोड़ी देर में इस पर सस्पेंस खत्म होने वाला है। बीजेपी विधायक दल की बैठक कार्यालय में शुरू हो गई है। दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, विधायक दल की बैठक में सभी MLA को फोन बंद रखने का आदेश दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद रविशंकर प्रसाद सीएम के नाम का ऐलान करेंगे। बैठक में विधायक प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद बैठक में मौजूद है। पर्यवक्षेक विधायकों से बारी-बारी से बातचीत कर रहे हैं। बैठक में 48 विधायक, 7 सांसद मौजूद हैं।
रविशंकर प्रसाद करेंगे नए CM का ऐलान
भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक जारी है। आज विधायक दल अपना नेता चुनेगा जो कल दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें कि विधायक दल चुनने के लिए पार्टी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ को चुना है। जानकारी के मुताबिक, रविशंकर प्रसाद दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम का ऐलान करेंगे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 19:55 IST